Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आकर दादी व पोता की मौत, बस चालक पर केस दर्ज
Haryana Roadways News:- हरियाणा के भिवानी के गांव आलमपुर के नजदीकी दोपहर करीब 1:30 बजे बस की चपेट में आने से बाइक सवार दादी और पोता की मौत हो गई है. मृतक की पहचान आलमपुर निवासी महिला हवाकौर को (65 )व युवक दीपांशु (15 )के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक सुनील के बयान दर्ज किया और बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
गांव आलमपुर निवासी सुनील ने बताया है कि उनकी माता हवाकौर बीमार थी. वह बाइक पर बेटा दीपांशु के साथ अपनी माता को उपचार के लिए तोशाम लेकर जा रहा था जैसे ही वह गांव के लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़े तो हरियाणा रोडवेज की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी इस कारण वह खेतों में जा गिरे जबकि उनकी माता वह बेटा को बस ने कुचल दिया था.
आस पास के खेतों में कम कर रहे लोगों ने उनकी माता वह बेटा को तोशाम अस्पताल में पहुंचा तो चिकित्सा ने दीपांशु को मृतक घोषित कर दिया. जबकि कुछ समय बाद उपचार के दौरान हवाकौर ने भी अपना दम तोड़ दिया. इस खबर से पूरे गांव में मातम सा छा गया.
इकलौती संतान था दीपांशु
दीपांशु के पिता सुनील ने बताया है कि उनकी माता बीमार थी तो इस कारण से बाइक पर वह अकेली नहीं बैठ सकती थी. इसलिए वह अपने बेटे दीपांशु को बाइक पर दादी को पकड़ने के लिए साथ लेकर गई थी. लेकिन उसे क्या पता था जिसे वह सहारा देने के लिए लेकर जा रही है उसका हमेशा के लिए साथ ही छूट जाएगा. दीपांशु सुनील की इकलौती संतान थी इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
सड़क दुर्घटना में एक महिला व एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी कार्रवाई में लग गई है. एसआई सुरेश कुमार, जांच अधिकारी, तोशाम पुलिस थाना, भिवानी.