Kullu Manali Roadways News: हिमाचल जाने का बना रहे है प्लान तो हो जाये सावधान, मनाली-लेह रूट पर बस सेवा बंद
Kullu Manali Roadways News:- हिमाचल पर्यटन निगम की मनाली-लेह रूट पर चलने वाली बस सेवा शनिवार से बंद कर दी गई है. इस साल 1 जुलाई से यह बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. वही पर्यटन निगम मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ते ही शिंकुला और बारालाचा पास के लिए बस सेवा शुरू करेगा. निगम की यह बस सेवा मौसम पर निर्भर करेगी. लेकिन दशहरा सीजन में कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटक इस बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. गौरतलब है की मौसम खराब रहने पर अब मनाली लेह रूट पर बस सेवा बंद करेगी. इस रूट पर यात्रा के दौरान बारालाचा, तंगलंगला और खरदुंगला दर्रे की बर्फीली वादियों में सैर सपाटे का लुत्फ पर्यटक उठा सकते थे.
बस का सफर 15 घंटे का था अटल नटाल बनने से पहले यह बस सेवा दो दिन चलती थी मनाली से चलने के बाद एक रात बस केलांग में रुकती थी और दूसरे दिन लहे पहुंचती थी. लेकिन अटल नटाल रोहतांग के चलते सफर एक दिन का रह गया है. दूसरी ओर एचआरटीसी केलंग डिपो की दिल्ली-लेह बस सेवा जारी है. यह बस सेवा बर्फबारी होने तक सुचारु रहेगी. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम परिवहन शाखा मनाली के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि सर्दियों के चलते निगम ने 15 सितंबर से अपनी विशेष बस सेवा मनाली-लेह को बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद बढ़ते ही निगम रोहतांग सहित बारालाचा और शिंकुला के लिए बस सेवा शुरू करेगा.