Delhi News: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से हटी नाकेबंदी, रूट डायवर्जन भी हटा… आज से किसी भी रोड से बेफिक्र जाएं
नई दिल्ली :-Delhi News, दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से जी-20 सम्मेलन को लेकर सड़कों पर पाबंदियां लगाई गई थी। वहीं दिल्ली में किसी भी राज्य के वाहन का आना वर्जित था। लेकिन अब दिल्ली में जी 20 सम्मेलन खत्म होने के बाद एक बार फिर से सब कुछ पहले जैसा हो गया है। सड़कों पर लगाई गई पाबंदियों हटा दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि दिल्ली और गुरुग्राम के बॉर्डर पर जो नाकाबंदी लगाई गई थी सोमवार से सबको हटा दिया गया है। अब सामान्य दिनों की तरह ही लोग दिल्ली के सड़कों पर सफर कर पाएंगे।
दिल्ली की सड़कों पर हटाए गए डायवर्सन
दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण न केवल दिल्ली बल्कि गुरुग्राम में भी तीन दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन, हैवी ट्रैफिक की नो एंट्री की गई थी लेकिन अब इन सबको हटा दिया गया है। भारी वाहनों को भी अब दिल्ली की सड़कों पर आने से कोई नहीं रोक सकता। शनिवार देर रात तक और रविवार को पूरा दिन दिल्ली और गुड़गांव में जगह-जगह पर नाकाबंदी की हुई थी। सभी बॉर्डर पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग और रोक टोक दिखाई दे रही थी। इतना ही नहीं उद्योग विहार एरिया जहां पर विदेशी मेहमानों को ठहराया गया था, वहां के नियम और भी ज्यादा कठोर थे। वहां से गुजरने वाले हर एक छोटे से बड़े वाहन की चेकिंग की गई थी।
एक बार फिर से वाहनों को मिलेगी दिल्ली में एंट्री
8 सितंबर की रात 12:00 से 10 सितंबर की रात 12:00 तक जी-20 के चलते दिल्ली के साथ-साथ गुड़गांव में भी जगह-जगह पर पाबंदियां लगाई गई थी। यहां पर एंबुलेंस फायर ब्रिगेड आदि जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन को ही निकाला जा रहा था। वही एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को सीधा दिल्ली रोड के रास्ते न भेज कर कपासहेड़ा से द्वारका की तरफ से निकल गया था। उद्योग विहार के ओबेरॉय होटल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति सहित अन्य मेहमान को रोका गया था, जिससे यहां पर पुलिस का कड़ा पहरा व रूट डायवर्जन किया गया था। शनिवार रात राष्ट्रपति की तरफ से रात्रि भोज करवाने के बाद विदेशी मेहमानों के होटल से निकलत समय 20 मिनट तक उद्योग विहार की सभी ट्रैफिक को रोका गया था। लेकिन अब यह सम्मेलन खत्म हो चुका है इसलिए हरियाणा रोडवेज की बसों को भी एक बार फिर से दिल्ली में संचालित किया जाएगा।