Panipat News: हरियाणा रोडवेज परिचालकों की कमी से चल रहा है टोटा ,
पानीपत :- हरियाणा रोडवेज के बेड़े में आए दिन नई बसों को शामिल किया जाता है। पानीपत डिपो की बात करें तो कुछ समय पहले पानीपत के डिपो में भी नई बसों को शामिल किया गया था। लेकिन यहां पर पहले से ही परिचालकों की कमी चल रही है। परिचालक की कमी के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से न केवल यात्री बल्कि विभाग को भी काफी परेशानी हो रही है। डिपो में करीब 30 बस ऐसी हैं जो कंडक्टर की कमी के चलते बस स्टैंड पर ही खड़ी है।
पानीपत बस स्टैंड पर है परिचालकों की कमी
पानीपत बस स्टैंड पर परिचालकों की कमी के कारण 30 बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से पानीपत डिपो को राजस्व में काफी नुकसान हो रहा है। केवल विभाग को ही नहीं बल्कि यात्रियों को भी काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानीपत डिपो के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 15 परिचालकों की भर्ती की गई है। फिलहाल इनको ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके बाद भी यहां पर परिचालकों की कमी रहेगी।
हरियाणा रोडवेज विभाग को हो रहा है घाटा
फिलहाल पानीपत डिपो में 163 बस है जिसमें से 132 बस चल रही हैं। 31 बस डिपो पर ही खड़ी रहती हैं। 15 परिचालकों की भर्ती के बाद भी 16 बस का संचालन नहीं हो पाएगा। बसों के बंद रहने के कारण डिपो को काफी राजस्व घाटा हो रहा है। यात्रियों को बस के लिए घंटा इंतजार करना पड़ता है। केवल आसपास के रूट ही नहीं बल्कि लंबे रूट पर जाने के लिए भी यात्रियों को काफी परेशानी होती है।