Baby feeding Room : हरियाणा रोडवेज के इस बस स्टैंड पर मिलती है बेबी फीडिंग रूम की सुविधा , अब हो रही हर जगह मांग
कैथल :- काफी बार देखा जाता है कि महिलाएं अपने नवजात शिशु के साथ ट्रेन या बस में सफर करती हैं। ऐसे में महिलाओं को बच्चों को फीड करवाने के लिए कोई जगह नहीं मिलती है। इसलिए महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर ही अपने बच्चों को फीड करवाना पड़ता है, जिससे महिलाओं को काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। कैथल में महिलाओं ने इस समस्या को दूर करने के लिए बस स्टैंड पर Baby feeding Room बनवाने की मांग की है। हरियाणा में केवल एक जिला ऐसा है जहां पर महिलाओं के लिए अलग से Baby feeding Room बना हुआ है।
कैथल के बस स्टैंड पर महिलाओं ने की Baby feeding Room की मांग
हरियाणा के 22 जिलों में केवल जींद में महिलाओं के लिए बेबी फीडिंग रूम बना हुआ है। इसी को देखते हुए कैथल बस स्टैंड पर भी महिलाएं ने बेबी फीडिंग रूम की डिमांड की है। महिलाओं की यह समस्या काफी बड़ी है। इस समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग को हर बस स्टैंड पर एक रूम या केबिन की व्यवस्था करनी चाहिए। जहां पर महिलाएं अपने छोटे बच्चों को आसानी से दूध पिला सके। पूरे हरियाणा में केवल जींद एकमात्र ऐसा जिला है जहां बस स्टैंड पर बेबी फीडिंग रूम बनाया हुआ है।