सवतंत्रता दिवस के दिन इन रूटों पर कर सकेंगे केवल 1 रूपये में सफर

सवतंत्रता दिवस : 15 अगस्त 2023 को स्वत्रतां दिवस के दिन दिल्ली जयपुर और देहरादून जाने वाले यात्रिओ को केवल 1 रूपये में सफर करने का मौका मिलेगा . राष्ट्रीय राजमार्ग इलेक्ट्रिक व्हीकल(एनएचईवी) की सहमति के बाद इलेक्ट्रिक बस सेवा देने वाली कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस का उपलक्ष पर यात्रियों के लिए यह ऑफर दिया है दिल्ली का जयपुर टिकट प्राइस 400 के लगभग है .

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नुएगो (Nuego) कंपनी के मुताबिक 14 अगस्त तक सफर करने वाले यात्रियों को दोनों रूटों पर टिकट की दरों में 10 प्रतिशत का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 15 अगस्त को सफर करने वाले यात्रियों ने दोनों रूटों की ज्यादातर टिकट को बुक करवा लिया है कुछ ही टिकट बस में बची है.

See also  Haryana News: हरियाणा शहरों में यात्रियों के लिए खुशखबरी, 250 इलैक्ट्रिक जल्द होंगी शामिल किराया भी कम

राष्ट्रीय राजमार्ग इलेक्ट्रिक व्हीकल (एनएचईवी) ने बीते साल दिल्ली से जयपुर का इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ट्रायल किया था ट्रायल के बाद हर 50 किलोमीटर में चार्जर लगाया जाएगा. उसके बाद इलेक्ट्रिक बस का रूट दिल्ली से जयपुर का शुरू किया गया था नुएगो कंपनी अन्य लग्जरी बसों के मुकाबले आधे किराए में यात्रियों को पहुंचती है रोजाना इस रूट पर 100 से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं इसके अलावा देहरादून के रूट पर भी 100 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. वहां पर इस इलेक्ट्रिक बस की सुविधा दिल्ली से आगरा, अंबाला, जिरकपुर सहित अन्य रूटों पर भी है.

See also  Chandigarh to Agra Bus Time Table: अगर आप भी जाना चाहते है आगरा तो जान ले बस का किराया और टाइम टेबल

स्टेशन पर सोलन पैनल लगाए जाएंगे

दिल्ली से जयपुर तक बनने वाले चार्जिंग स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे, इसके लिए कंपनी ने समझौता भी किया जाएगा इससे काफी बिजली भी बजत होगी.

अभिजीत सिन्हा, परियोजना निदेशक एनएचईवी ने कहा, ”ग्रीन सेल की यह पहल अमृतकाल में एक और कदम है। एनएचईवी वर्तमान में सौर ऊर्जा के साथ इलेक्ट्रिक राजमार्गों को संचालित करने के प्रयासों में लगा हुआ है,जिससे चार्जिंग व्यय में और कमी आएगी। यात्रा का बस किराया आज डीजल चलित बस की कीमतों की तुलना में आधा हो जाएगा.”

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker