Delhi: One Delhi App में हुई गड़बड़ , DTC में ई-टिकट लेना बस में सफर करने वालो के लिए मुसीबत बना हुआ है
Delhi: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. One Delhi App ठीक तरह से ना चलने से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है. यात्रियों को बसों की टाइमिंग थी तरह से नहीं पता चल पा रही है यही नहीं बस की लोकेशन भी गलत दिख रही है इससे यात्रियों को बसों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. बीते एक सप्ताह से आई इस परेशानी के कारण यात्री को परेशानी हो रही है एप के माध्यम से ई-टिकट और दैनिक बस खरीदना भी मुश्किल हो रहा है कई बसों में ई-टिकट खरीदने के लिए लगाए गए क्यूआर कोड खराब हो गया है.
बसों की सही टाइमिंग ना पता लगने से यात्रियों को हुई परेशानी
इसके अलावा बस स्टैंड पर लगे बस रूट डिस्प्ले भी बंद है जिस से यात्रियों को बस के आने की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. इससे यात्री को घंटों बसों का इंतजार करने के लिए मजबूर है, बस में सफर करने वाले यात्रियों की शिकायत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है कि बस की टाइमिंग ना पता लगने से उनका सफर अधिक खराब हो रहा है. एनडीपीओ के पास लगे बस डिस्प्ले बोर्ड महीनों से खराब पड़ा है और धूल फांक रहा है ऐसे में यात्रियों को बस के समय की जानकारी ना मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यात्री बोले नहीं मिल रही बस
एनडीपीओ से बुराड़ी की ओर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे यात्री पंकज ने बताया कि वह डेढ़ घंटे से यहां खड़े हैं लेकिन बस कब आएगी पता नहीं चल पा रहा है. यहां पर बस डिस्प्ले भी नहीं चल रहा है जिससे की बस के बारे में प्रापर सूचना मिल सके. छात्रा मीनाक्षी भी कहती है कि वह अक्सर वन दिल्ली एप के जरिए ही अपनी यात्रा शुरू करती है लेकिन वह बीते कई दिनों से जानकारी नहीं दे रहा है. इससे उन्हें सफल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जब डीटीसी के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि वह एप में कुछ तकनीकी खामी आ गई है जिससे की विभाग इनकी जांच कर रहा है जल्द ही यात्रियों की परेशानी को दूर किया जाएगा.
यह है One Delhi App
वन दिल्ली एप के माध्यम से यात्री बसों की लाइव ट्रैकिंग, टिकट बुकिंग, डेली पास, फीडबैक, ईवी चार्जर्स से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. एप के जरिए बसों व 500 से अधिक बस मार्ग 2200 से अधिक ईवी चार्जर की लाइव ट्रैकिंग की जा सकती है. बस रूट और बस स्टॉप की भी जानकारी ले सकता है साथ ही इस एप के द्वारा अपने निकटतम बस स्टॉप का भी पता लगाया जा सकता है.