हरियाणा रोडवेज चलाएगा इन 11 जिलों के अंदर इलेक्ट्रिक बसें , लम्बे रूटों पर तैयार है AC वाली नई बसें
हरियाणा रोडवेज इलेक्ट्रिक बसें , :- रोडवेज की बसें अब यात्रियों के सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने जा रही हैं. इंदौर में निर्मित वातानुकूलित बसों का पहला बेड़ा गुरुग्राम में हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (HREC) तक पहुंच गया है जुलाई के अंत तक सभी 150 वातानुकूलित बस से हरियाणा रोडवेज को सौंप दी जाएंगी जिन्हें अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा.
वातानुकूलित बस पहले से चल रही वोल्वो और मर्सिडीज-बेंज से अलग होंगी. जून के अंत तक रोडवेज के बेड़े में कुल 1,600 नई बसे भी शामिल करने की उम्मीद की जा रही है. जिनमें से अधिकांश सामान्य श्रेणी की होंगी हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HREC) के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के इंदौर में निर्माणाधीन आइशर की बसों का निरीक्षण किया जाएगा.
HREC अधिकारियों ने बसों के डिजाइन और बैठने के लिए डिजाइन की गई सीटों के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित बसों के निर्माण पर संतुष्टि व्यक्त की थी. इसके बाद इंदौर से कुछ वातानुकूलित बेस हरियाणा भेजी गई, ये बेस एचआरईसी गुरुग्राम से विभिन्न डिपो को आवंटित की जाएंगी.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला हाई पावर परचेज कमेटी ने 150 एसी बसों की खरीद को मंजूरी दी थी. जिसकी कंपनी ने अब डिलीवरी शुरू कर दी है जुलाई के अंत तक सभी बसे आने की उम्मीद है यह बसें चंडीगढ़ से नई दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद,नारनौल से चंडीगढ़, हिसार और सिरसा से चंडीगढ़ सहित लंबे रूटों पर संचालित की जाएंगी. बेस राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के लिए भी संचालित की जा सकती हैं.
इलेक्ट्रिक बसें किलोमीटर स्कीम के तहत संचालित की जाएंगी
11 शहरों में सिटी बस सेवा के लिए इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी जल्दी ही शुरू होगी. इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, पानीपत, हिसार, करनाल, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर शामिल किया गया है. सरकार ने रेवाड़ी में सिटी बस सेवा शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है. जिस मे इलेक्ट्रिक बसें किलोमीटर स्कीम के तहत संचालित की जाएंगी, जहां पर ड्राइवर ट्रांसपोर्टर होगा जबकि ऑपरेटर सरकार होगी.
31 जनवरी तक रोडवेज के बेड़े में किलोमीटर स्कीम की बसों समेत कुल 3095 बस से थी. राज्य सरकार ने 1000 साधारण बसें खरीदी है जो की बेड़े में शामिल हो गई है जून के अंत तक लगभग 1,600 नई बसें बेड़े में शामिल हो जाएगी. जिससे कि बस बेड़ा बढ़कर 4,182 हो जाएगा. वित्तीय विभाग पहले ही बस बेड़े को 4,500 से बढ़कर 5,300 करने की मंजूरी दे चुका है.