हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम की बसों का हिंसा के चलते संचालन रुका
गुरुग्राम:- लोगों की परेशानी के कारण मंगलवार को गुरूग्राम डिपो की रोडवेज बसें चार रूटों पर नहीं चल सकीं। जिसमें सोहना, पलवल, अलीगढ़ से मथुरा के लिए रोडवेज बसें नहीं भेजी गईं। हालांकि, आगरा रूट पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया है। इस रूट पर बसें राजीव चौक से पंचगांव केएमपी होते हुए आगरा तक संचालित की गई हैं।
गुरुग्राम डिपो के डीआई राजवीर सिंह ने बताया कि ट्रेन को मंगलवार सुबह तीन बजे आगरा रूट पर रवाना किया गया। दोपहर 1:30 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से एक बस रवाना हुई. उन्होंने बताया कि सोहना, पलवल, अलीगढ़, मथुरा रूट पर रोडवेज बसें नहीं चल रही हैं। बुधवार तक स्थिति नियंत्रण में आ गई तो इन रूटों पर भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। गुरूग्राम डिपो से अन्य रूटों पर जाने वाली बसों का संचालन सुचारु रूप से किया गया है।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर एहतियात
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम संयुक्त रूप से यात्रियों के सामान की जांच करने के साथ ही संदिग्धों पर नजर रख रही है. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि टीम स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है। रेलवे परिसर की पूरी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही है।