Haryana Roadways: हरियाणा का यह बस स्टैंड साफ सफाई में देता है विदेशों को भी टक्कर, इन सुविधाओं से है खास
Haryana Roadways:- आज से एयरपोर्ट पर अक्सर कहा जाता है कि वह सबसे बड़े हैं और उनकी सफाई पर बहुत ध्यान दिया जाता है. हम आज आपको हरियाणा भारत में एक बस स्टैंड के बारे में बताएंगे जो विदेशी बस स्टैंड से भी बेहतर है. साथ ही हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड भी यह है.
हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड
बता दें कि आज हम हरियाणा राज्य में झज्जर जिले के नए बस स्टैंड की बात करेंगे. जो की 15 July 1997 में झज्जर जिले को रोहतक से अलग कर दिया गया था. दिल्ली से झज्जर लगभग 55 किमी दूर है यह शहर रेवाड़ी से रोहतक (NH-352) (NH-352), लोहारू से मेरठ (NH334B) और चरखी दादरी से दिल्ली और गुड़गांव में से भिवानी को जोड़ने वाली सड़क पर है. आज झज्जर जिला समृद्ध है.
स्वच्छता के मामले में है आगे
जानकारी के लिए बता दें कि झज्जर बस स्टैंड हरियाणा में सबसे बड़ा बस स्टैंड है. और सफाई में भी सर्वश्रेष्ठ है. यहां की सफाई आपको मेट्रो स्टेशन की याद दिलाएगी क्योंकि झज्जर बस स्टैंड की सफाई मेट्रो स्टेशन के समान है.
कैमरे की निगरानी में बस स्टैंड
साफ सफाई के अलावा झज्जर बस स्टैंड पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे होने से यहां पर क्राइम कम होते हैं और टॉयलेट की बात करें तो यहां टॉयलेट पूरी तरह से साफ रहता है. यह बार-बार सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ़ किए जाते हैं. पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था यहां पर है यात्रियों को इससे कोई परेशानी नहीं होती है. ध्यान दें की झज्जर बस स्टैंड से आप भिवानी, गुरुग्राम, दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक,जींद, पानीपत, रेवाड़ी, चरखी दादरी, पानीपत और अन्य स्थानों के लिए बसों की व्यवस्था कर सकते हैं.