Jind News : हरियाणा रोडवेज बस पास पर विवाद में 7 कर्मचारी और डी आई चार्जशीट , जाने क्या हैं मामला
जींद : हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों और विद्यार्थयों के बिच इसी महीने की 7 दिसम्बर को लेकर बहस हुई थी जो की एक विवाद बन गया इस के चलते जींद डिपो के जनरल मैनेजर ने नरवाना बस स्टैंड पर लगाए गए डी आई को और उनके साथ में सात कर्मचारियों को भी चार्जशीट किया है डी आई जसमेर को डी आई पद से हटाकर फ्लाइंग में लगा दिया गया आइये देखते हैं की पूरा मामला क्या था।
हरियाणा रोडवेज डी आई को किया चार्ज शीट
इसी महीने की 7 तारीख को जींद से कुछ छात्र नरवाना जा रहे थे। जब हरियाणा रोडवेज की बस जींद से चलकर डूमरखा गाओं के पास पहुंची तो वंहा पर फ्लाइंग खड़ी थी उन्होंने गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाया और टिकट की चेकिंग करना शुरू कर दिया जैसे की फ्लाइंग हर बस में टिकट चैक करती है इस बस में पोलटैक्निक के कुछ छात्र भी थे जो कॉलेज की ड्रेस में थे लेकिन उनके पास रियायती बस पास नहीं था और न ही टिकट थी.
जिसके बाद फ्लाइंग वाले उन्हें पकड़ कर वर्कशॉप ले आये जंहा पर डी आई और उन विद्यार्थीओ के बिच कहा सुनी हुई और डी आई ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिल कर उनकी पिटाई कर दी। विद्यार्थयों ने जिसकी की शिकायत जींद महाप्रबंधक कमलजीत के पास की इस लिए एक्शन लेते हुए जींद महाप्रबंधक ने डी आई को पद से मुक्त कर दिया और सभी को चार्ज शीट भी किया।