गोहाना बस डिपो के बेड़े में शामिल हुई हरियाणा रोडवेज की 10 बसें, जानकर यात्रियों की हुई बल्ले- बल्ले
गोहाना :- हर साल रोडवेज बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाता है। अगर हम गोहाना सब Depot की बात करें तो अब से यहां के यात्रियों को बस की कमी की परेशानी नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय ने किलोमीटर Scheme के तहत 10 नई बसों को शामिल करने का आदेश दिया है। यह 10 नई बसें Depot में शामिल हो गई है। इन बसों को लंबे रूट पर शुरू कर दिया गया है। नई बस आने के बाद Local रूट पर भी बसों के चक्कर को बढ़ाया गया है। गोहाना सब डिपो में Bus की संख्या बढ़ने से न केवल यात्रियों को फायदा हुआ है बल्कि Roadways का राजस्व भी बड़ा है। नई बस शामिल होने से पहले यहां डिपो में कुल 66 बस थी। इनमें 18 बस किलोमीटर स्कीम और 48 बस सरकारी थी।
गोहाना सब डिपो में शामिल हुई 10 नई बस
यात्रियों को सफर के लिए Bus का काफी समय तक इंतजार करना पड़ता था और यात्रियों को प्राइवेट बस पर निर्भर रहना पड़ता था। काफी समय से यात्री बस की संख्या बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे थे। इस मांग को पूरा करने के लिए जिला मुख्यालय ने किलोमीटर स्कीम की 10 नई बसें उपलब्ध कराई है। अब यहां सब डिपो के बेड़े में कुल 76 बस हो गई है। नई बस आने के बाद Punjab, यूपी, राजस्थान व उत्तराखंड के रूट पर भी बस का संचालन शुरू हो गया है।
Local रूट पर बढ़ी बसों की संख्या
लंबे रूटों पर नई बसों को संचालित किया गया है। इससे पहले इन रूटों पर चलने वाली बसों को अब लोकल Route पर भेजना शुरू कर दिया गया है, जिससे लोकल रूट पर Bus की संख्या बढ़ गई है और आसपास के यात्रियों को काफी फायदा मिला है। अधिकारियों के अनुसार Bhiwani, जींद, सोनीपत, सफीदों रूट पर बसों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।
waMprzOJKfuNjfYPjQUaJHLosHnVF
oQqKJLIavtFbMslVdXolxxEzbDBt