Roadways News: राजस्थान रोडवेज की बसों में लगेगा ये डिवाइस, यात्रियों को इस से मिलेंगे अनेक फायदे
राजस्थान :- यात्रियों को सुविधा देने के लिए राजस्थान रोडवेज विभाग ने नई पहल की है। राजस्थान रोडवेज की बसों में एक नया सिस्टम लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता लग जाएगा कि उसके आसपास कितनी रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है और जिस बस से उन्हें यात्रा करनी है
वह बस कितनी देर में बस स्टैंड आएगी और अभी वह बस किस रूट पर चल रही है। इसके बारे में भी यात्री पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। आईए जानते हैं कौन सा सिस्टम बसों में किया गया है लागू।
राजस्थान रोडवेज बसों में जीपीएस सिस्टम किया शुरू
राजस्थान रोडवेज ने सभी बसों में जीपीएस सिस्टम को शुरू किया है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है। जीपीएस सिस्टम की सहायता से यात्री को बस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और यात्रियों का समय भी बचेगा। यात्री बसों के समय के हिसाब से ही बस स्टैंड जाएंगे।
उन्हें बस के लिए ज्यादा देर इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं यात्री ओवर स्पीड तेज ब्रेक और घुमाओ का भी पता कर सकेंगे। जीपीएस में कुछ ऐसे फीचर्स लगाए गए हैं जिससे बस की हर गतिविधि के बारे में यात्री को पता होगा। इतना ही नहीं कितनी देर तक बस चालू हालत में खड़ी रही इसकी सूचना भी रोडवेज प्रशासन को पता चलेगी। इस प्रणाली से ईंधन में बचत होगी।
बसों की होगी मॉनिटरिंग
राजस्थान में बसों की मॉनिटरिंग न होने के कारण यात्रियों को बसों के समय की सूचना नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों को घंटा बस का इंतजार करना पड़ता है। चालक मनमानी करते हैं और तेज गति में बस दौडाते हैं। ऐसे में अब बस में जीपीएस सिस्टम लगने से यह सब दिक्कत खत्म हो जाएगी और बसों को मॉनिटर करना आसान हो जाएगा।