Roadways News: गर्मियों में हरियाणा के इस डिपो से शुरू हुई शिमला और चंडीगढ़ के लिए नई बस सेवा, सबसे पहले यहां देखे टाइम टेबल
फरीदाबाद :- हरियाणा में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है। ऐसे में सभी लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं। हरियाणा रोडवेज विभाग में लोगों की सुविधा के लिए पहाड़ी क्षेत्र पर बसों के संचालक को शुरू किया है।
हरियाणा के फरीदाबाद डिपो से शिमला और चंडीगढ़ के लिए वातानुकूलित बस शुरू की गई है । अभी तक यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है ।इसलिए अभी कम यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। आईए जानते हैं क्या है बस की टाइमिंग ।
बल्लभगढ़ से शिमला के लिए सीधी बस सेवा शुरू
फरीदाबाद डिपो के बल्लभगढ़ से शिमला के लिए एक बस को शुरू किया गया है ।यह बस शनिवार से शुरू हुई है। इतना ही नहीं पलवल से भी चंडीगढ़ के लिए सीधी एसी बस शुरू की गई है। बल्लभगढ़ से शिमला जाने वाली बस सुबह 7:00 रवाना होती है।
इस बस का ड्राइवर सुरेंद्र और कंडक्टर देवेंद्र है। पहले दिन जब यह बस बल्लभगढ़ से शिमला के लिए रवाना हुई उस दौरान चंडीगढ़ तक बस में ज्यादा सवारियां थी। लेकिन शिमला तक कम ही सवारियां गई। इस बस में सवारियों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है।
पलवल से चंडीगढ़ के लिए चलाई गई ऐसी बस
शनिवार को पलवल से चंडीगढ़ के लिए भी ऐसी बस को चलाया गया था। यह बस 10:00 बजे रवाना हुई और वहीं बस बल्लभगढ़ से 10:45 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। यह बस NIT से नहीं होकर सीधी दिल्ली की ओर गई और वहां से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया। पहले दिन बस में करीब 40 सवारी ने सफर किया। उम्मीद है कि जितने ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी मिलेगी यात्रियों की संख्या में उतनी बढ़ोतरी होगी।