Rajsthan News: हरियाणा के बाद अब राजस्थान से अयोध्या शुरू हुई रोडवेज, पहले दिन ही मिले इतने यात्री
राजस्थान :- केवल हरियाणा रोडवेज विभाग ने ही नहीं बल्कि राजस्थान रोडवेज ने भी राजस्थान से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। लेकिन इन बसों में यात्रियों की कमी होने के कारण विभाग को काफी परेशानी हुई। राजस्थान से अयोध्या के लिए बस की शुरुआत वीरवार को की गई थी। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने का कार्यक्रम तय किया था।
जयपुर से भी अयोध्या के लिए चलाई गई सीधी बस
वीरवार को राजस्थान के जयपुर से रोडवेज बस को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है। लेकिन इन बसों में सामान्य यात्री की कमी होने के कारण रोडवेज विभाग ने विभाग में कार्यरत और सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके परिजनों के साथ बैठा दिया और उन्हें अयोध्या जाने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई और बस को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया। इस बस में कुछ यात्री ऐसे भी थे जिन्होंने टिकट नहीं लिया था। उनके टिकट भी रोडवेज कर्मचारियों ने ही कटवाए थे।