Rajasthan News: राजस्थान में बुजुर्ग यात्रियों को तोफा , सरकार का ये बड़ा ऐलान
राजस्थान :- काफी समय पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के सीनियर सिटीजंस को हरियाणा रोडवेज विभाग में 50% किराए में छूट देकर सफर करने का तोहफा दिया था ।
हाल ही में खबर आई है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी सीनियर सिटीजंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने राज्य पत्र परिवहन निगम यानी रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों के किराए में छूट देने का ऐलान किया है। आईए जानते हैं पूरी खबर।
राजस्थान में सीनियर सिटीजन को मिलेगी रोडवेज बस में 50% तक की छूट
राजस्थान में अभी तक वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बस में 70% तक किराया देना होता था। लेकिन अब सरकार ने ऐलान किया है कि वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बस में सफर करने पर केवल 50% भाड़ा देना होगा। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री ने बताया है कि रोडवेज बस में सीनियर सिटीजन यानी 60 से 80 वर्ष के बीच के नागरिकों को 50% तक किराए में छूट मिलेगी। 12 मार्च को सरकार ने इस मामले पर आदेश जारी किए हैं।
जल्द पूरी किए जाएंगे घोषणा पत्र के सभी वादे
आप सबको बता दे की राजस्थान सरकार ने अभी तक बुजुर्गों को बस में सफर करने के लिए 30% तक की छूट दी थी। लेकिन अब यह छूट बढ़कर 50% तक कर दी गई है। मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि भाजपा के घोषणा पत्र की हर घोषणा को पूरा किया जाएगा ।साथ ही यह भी कहा है कि जितने भी कार्य की घोषणा की गई थी उसके 40 फ़ीसदी वादों पर काम शुरू हो गया है ।कुछ समय में घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा किया जाएगा।