अब हरियाणा रोडवेज बसों में सर्दियों की नो टेंशन, लंबे सफर में चलेंगी हीटर वाली हरियाणा रोडवेज बस
हिसार :- हरियाणा रोडवेज बसों से आए दिन हजारों लोग सफर करते हैं। यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज आए दिन कुछ नया करने के प्रयास में लगी रहती है। हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश के काफी सारे राज्यों में मौसम में काफी बदलाव हो गया है। अब हरियाणा हिसार से आप दिल्ली और चंडीगढ़ की तरफ हीटर वाली बस में सफर कर सकेंगे। इस बार गर्मियों में गर्मी से राहत पाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने ऐसी बस को शुरू किया था। लेकिन अब सर्दियों में सर्दी से बचने के लिए हीटर की बस चलाई जाएगी।
सर्दियों में यात्रियों को मिलेगी बसों में हीटर की सुविधा
सर्दियों में सफर करना बहुत मुश्किल है लेकिन बहुत से लोगों की मजबूरी होती है इसलिए उन्हें बस से सफर करना पड़ता है। अब सर्दियों में सफर करने पर यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जाएगी। जी हां, अब से हिसार से दिल्ली और चंडीगढ़ की तरफ हीटर वाली बस में सफर कर सकेंगे। हरियाणा रोडवेज जल्द ही इस प्रकार की बस का संचालन करेंगी। यह बस वापस भी इसी रूट से आएंगी। इन बस का बीच में अलग-अलग जगह पर स्टॉपेज होगा। हिसार के अलावा दूसरे जिले को भी यह बस दी जाएगी।
हिसार बस स्टैंड में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रॉनिक बस
इस बार हरियाणा रोडवेज में गर्मियों से राहत देने के लिए यात्रियों को ऐसी बस मुहैया करवाई थी। वैसे ही अब हिसार रोडवेज डिपो में हीटर वाली बस का संचालन होगा। हिसार रोडवेज डिपो के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हिसार डिपो में 10 ऐसी एवं हीटर बस को लाया जाना था। इनमें से 6 बस आ चुकी हैं। यह बस फिलहाल दिल्ली और चंडीगढ़ के रोड पर चलाई जा रही हैं। इन बसों में 52 सीटें है। दिल्ली रोड पर यह बस नॉन स्टॉप चलती है। जल्द ही हरियाणा रोडवेज हिसार से गुरुग्राम की तरफ भी खास बस संचालित करेगी। इन बसों की खास बात यह होगी कि इनमें हीटर और ऐसी दोनों सुविधा होगी। आने वाले समय में डिपो में इलेक्ट्रॉनिक बस भी शामिल की जाएगी जिससे प्रदूषण पर रॉक लगेगी।