Mahendrgarh News: हरियाणा में स्कूल बस हादसे पर परिवहन मंत्री गोयल ने लिया संज्ञान, सभी स्कूल वाहनों और चालकों का होगा टेस्ट
महेंद्रगढ़ :- हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में एक स्कूल बस हादसा हो गया है, जिससे सरकार और बच्चों के मां-बाप काफी दुखी है। हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने हादसा होने के बाद एक बड़ा एक्शन लेने का ऐलान किया है ।
इस मामले में मंत्री असीम गोयल ने सबसे पहले दुख प्रकट किया है ।असीम गोयल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से हरियाणा के सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच की जाएगी ।इसके साथ-साथ उन्होंने यह आदेश दिए हैं कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों का एक सर्कुलर जारी किया जाएगा ।
महेंद्रगढ़ में एक स्कूल बस का हुआ बड़ा हादसा
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने आदेश देते हुए कहा है कि चंडीगढ़ में स्थित उचित उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच मीटिंग की जाएगी और एक-एक पहलू पर जांच होगी। इसके साथ-साथ असीम गोयल ने स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी जारी किए हैं। बस के डॉक्यूमेंट पूरे न होने के संबंध में दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने की बात कही गई है।