Kaithal News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो ने बिना टिकट यात्रिओ से कमाए इतने लाख रूपये , हर दिन हो रहा इतना इजाफा
कैथल :- आए दिन हरियाणा रोडवेज बस से हजारों यात्री सफर करते हैं। लेकिन बहुत से यात्री ऐसे होते हैं जो बिना टिकट के ही सफर करते है। इन यात्रियों पर फ्लाइंग द्वारा जुर्माना लगाया जाता है। रोडवेज विभाग में अलग-अलग तरह की फ्लाइंग होती है, जो बस में सफर कर रहे यात्रियों की समय-समय पर जांच करती है।
हाल ही में खबर आई है कि कैथल में रोडवेज विभाग की तरफ से एक विशेष फ्लाइंग टीम बनाई गई है, जिसका असर हरियाणा रोडवेज के मुनाफे के तौर पर दिखाई दे रहा है। यह फ्लाइंग टिकटों की जांच के लिए लगाई गई है। इसमें 35 निरीक्षक व उप निरीक्षक को ड्यूटी पर लगाया गया है, जो हर रोज बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर पांच से ₹7000 जुर्माना लगा रहे हैं।
कैथल के रोडवेज विभाग में बनाई फ्लाइंग की नई टीम
रोडवेज विभाग ने कैथल में कुछ समय पहले एक टीम का गठन किया है। यह टीम हर रोज 20 से 25 Bus में टिकटों की जांच करती है। प्रतिदिन बिना टिकट यात्रा करने वाली यात्रियों पर 5 से ₹7000 जुर्माना वसूल किया जाता है। टिकट न लेने वाले यात्रियों से मिले जमाने से इस महीने करीब ₹200000 की एक्स्ट्रा आमदनी विभाग को हुई है।
बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से वसूला लाखों का जुर्माना
पिछले महीने परिवहन विभाग के निदेशालय की तरफ से सभी महाप्रबंधकों के कार्यालय में बैठे निरीक्षक व उप निरीक्षकों को बसों में यात्रियों की टिकट की जांच के लिए आदेश जारी किए थे। उसके बाद कैथल डिपो में नई टीम को गठित किया गया था, जो हर रोज अब टिकट की जांच करती है। कैथल डिपो के महाप्रबंधक अजय गर्ग का कहना है कि परिवहन विभाग के निदेशालय के आदेशों पर अलग से निरीक्षक व उप निरीक्षकों की टीम तैयार की गई है और उनकी ड्यूटी भी लगाई गई है। इस टीम ने इस महीने ₹200000 जमाने की राशि को वसूल है।
Haryana roadways bus driving form.