Jind News: हरियाणा रोडवेज की सभी यूनियन अब होंगी एक साथ संगठन ने लिए फैसला

जींद:- हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की राज्य कमेटी की बैठक गुरुवार को यूनियन कार्यक्रम में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सिंह ने की, संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सैनी और प्रेस प्रवक्ता राकेश हुडा ने किया, इस दौरान निर्णय लिया गया कि रोडवेज की सभी यूनियनें एकजुट होकर कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष करेंगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बैठक में रोडवेज कर्मचारी एकता यूनियन से राज्य प्रधान Balwan  Dodwa , राज्य कैशियर अशोक कुमार, एससी यूनियन से राज्य कैशियर विजय कुमार, कैथल डिपो प्रधान आनंद सघन, जींद डिपो प्रधान कर्मवीर रंगा ने भाग लिया। बढ़ोतरी से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और भविष्य में पे ग्रेड का लाभ दिलाने की रणनीति पर विचार किया गया. यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि चालक-परिचालकों के वेतनमान में सम्मानजनक बढ़ोतरी के लिए रोडवेज की सभी यूनियनें एक बैनर तले एकजुट होकर  लड़ना होगा.

See also  Bhiwani News: हरियाणा रोडवेज AC बसों में भी मशीन से कटेंगी टिकेट, इन डिपो से हुई शुरुवात

यदि साझा मोर्चा में शामिल यूनियनें बैठक में शामिल नहीं होती हैं तो उन्हें 10 अगस्त को होने वाली बैठक में दोबारा बुलाने का निमंत्रण दिया गया है, ताकि सभी यूनियनें एक साथ आकर कर्मचारियों की मांगों के लिए मजबूती से संघर्ष कर सकें. . इस मौके पर संदीप खटकड़, अभिषेक शर्मा, सुरेश सैनी, संजय मटोर, प्रीतम बागड़ी, सुरेंद्र वकील, सुखबिंद्र सिंह, विकास रोहिल्ला, रवींद्र हुडा, दीपक कुमार मौजूद रहे।

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker