Haryana Roadways : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस शहर को दी बड़ी सौगात जल्द बनेगा नया बस स्टैंड, जानिए कहां होगा निर्माण
Haryana Roadways :- शहर में बाहर बाईपास पर नया बस स्टैंड बनाने की योजना के जल्द सिरे चढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं. बस स्टैंड की जमीन से बिजली की लाइन को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं, कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो सकता है. Haryana Roadways विभाग के नाम हो चुकी जमीन के बीच से गुजर रही लाइन को अब दिल्ली रोड एरिया की ओर शिफ्ट किया जा रहा है. शहर से बाहर बस स्टैंड स्थानांतरित करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के और वर्ष 2011 के लगभग 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था.
इसके बाद मुआवजे को लेकर मामला अदालत तक में चला गया था. कॉर्नर की जमीन के एक टुकड़े को छोड़कर सभी मामलों का निपटारा हो चुका है. डिपो की ओर से बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए तमाम औपचारिकताए को पूरी करने के बाद फाइल विभाग के मुख्यालय को भेजी हुई है.
लेकिन अभी तक यह फाइल मुख्यालय में ही अटकी पड़ी है. फाइल पर स्वीकृति के अभाव में बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराने में लगातार देरी हो रही है. सरकार की ओर से बार-बार बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के दावे किए जा रहे हैं. परंतु लंबे समय से यह मामला अधर में लटका हुआ है. कागजों में इस जमीन का इंतकाल भी रोडवेज के नाम दर्ज हो चुका है.
वर्ष 1973 में बना था मौजूदा रेवाड़ी का बस स्टैंड
मौजूदा बस स्टैंड वर्ष 1973 में बनकर तैयार हुआ था. इसके बाद से ही डिपो लगातार उपेक्षा का शिकार बना रहा है. बस स्टैंड भीड़ वाले इलाके में स्थित है, और इसका भवन जर्जर हो चुका है. बरसात के समय बस स्टैंड के भवन का प्लास्टर तक गिरता रहता है, इसकी व्यापक स्तर पर मरम्मत कराना, इसलिए संभव नहीं है, कि नए बस स्टैंड को लगभग एक दशक पूर्व मंजिल मिल चुकी थी. वैसे भी नया बस स्टैंड प्रस्तावित होने के कारण मौजूदा बस स्टैंड भवन का नवीकरण कराना संभव नहीं है.
बिजली निगम को जमा कराई थी राशि
बस स्टैंड की जमीन से गुजर रही बिजली की लाइन को वहां से हटवाने के लिए रोडवेज विभाग की ओर से निगम को एस्टीमेट तैयार किया गया था. लाइन शिफ्ट करने पर अनुमति खर्च 82 लाख रुपए आका गया था. रोडवेज विभाग की ओर से यह राशि बीते दिनों बिजली निगम को जमा करा दी गई थी.
अब बिजली निगम ने वहां से तार व पोल हटाकर लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है. जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं, कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है. मुख्यालय से अटकी फाइल पर जल्द स्वीकृति की मोहर लग सकती है.
जल्द शुरू हो सकता है नए रेवाड़ी के बस स्टैंड का निर्माण
शहर के बाईपास पर नए बस स्टैंड के निर्माण की औपचारिकताओं को पूरा कराया जा रहा है. निदेशालय द्वारा बस स्टैंड के निर्माण को लेकर चीफ आर्किटेक्ट को फाइल भेजी गई है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की दशा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.-रविश हुड्डा, महाप्रबंधक, रेवाड़ी डिपो।