Haryana Roadways News: आज काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी, जाने पूरी खबर
Haryana Roadways News:- परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद भी मांगो बारे कोई कार्यवाही न किए जाने के रोष स्वरुप कर्मचारी 9 नवंबर को बस स्टैंड परिसर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक प्रदर्शन करेंगे.
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 के राज्य प्रधान नरेंद्र सिंह दिनोद, राज्य महासचिव सुमेर सिंह सिवाच व राज्य प्रेस सचिव पृथ्वी सिंह चाहर ने संयुक्त रूप से बताया कि 4 नवंबर को साझे मोर्चे की आवश्यकता बैठक रोहतक में आयोजित की जाएगी. चाहर ने बताया कि 23 जून 2023 को परिवहन मंत्री के साथ साझा मोर्चा प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई थी. जिसमें विभाग ने प्रधान सचिव व सभी उच्च अधिकारी बैठक में शामिल थे.
बैठक में चालक, परिचालक, निरीक्षकए उप निरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अवकाश कटौती पत्र वापस लेने व पहले की तरह ज्यों की त्यों देय अवकाश देने के बारे में समझौता हुआ था. इसके साथ-साथ परिचालक, चालक वह लिपिक कर्मचारी का पे ग्रेड का सकारात्मक केश सरकार को भेजने बारे, 2002 में भर्ती चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करके पुरानी पेंशन योजना शामिल करने, चालकों को अड्डा इचार्ज की अलग से पोस्ट बना करके प्रमोशन करने, सभी प्रकार की प्रक्रिया पूर्ण उपरांत 2016 में भर्ती हुए चालकों को पक्का करने, ग्रुप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडल से बाहर निकाल करके प्रमोशन देने बारे, बकाया बोनस देने आदि कई मांगों पर सहमति बनी थी सरकार द्वारा सभी मांगों के परिपत्र एक माह में जारी करने का आवश्यक दिया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ