Haryana Roadways News: रोडवेज कर्मचारियों ने चलाया निजी बसों को परमिट देने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, पढ़े पूरी खबर
Haryana Roadways News:- हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन और साझा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अंबाला सिटी बस स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने पूंजीपतियों को 265 रूटों पर असीमित निजी बस परमिट देने का निर्णय लिया है, मोर्चा इसका विरोध करता है. इस फैसले के विरोध में दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. जिसमें हजारों आम लोगों और स्कूल कॉलेज के छात्रों ने सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर किये.
मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जयबीर घनघस, इंद्र सिंह, रमेश श्योकंद, सर्वजीत सिंह आदि ने कहा कि सरकार आम लोगों को मिलने वाली सबसे सस्ती और सुरक्षित सरकारी परिवहन सेवा को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. जबकि न तो आम जनता और न ही रोडवेज कर्मचारी निजी परमिट देने के पक्ष में हैं. यदि यह प्राइवेट बस परमिट नीति लागू होती है तो इससे आम जनता और रोडवेज कर्मचारियों को भारी नुकसान होगा.
इस नीति के विरोध में हरियाणा के हर जिले से सरकारी-प्राइवेट परमिट के खिलाफ आम लोगों की ओर से रोजाना कई शिकायतें मिल रही हैं. जिस पर सरकार को इस निजी नीति को वापस लेना चाहिए और प्रदेश की जनसंख्या के आधार पर सरकारी बसें खरीदकर रोडवेज बेड़े में शामिल करनी चाहिए, ताकि आम लोगों को अधिक सुविधाएं मिल सकें.