Haryana Roadways News: कौशल रोजगार के कर्मियों को लेकर करनाल जाएगी रोडवेज बसें, जाने पूरी डिटेल
Haryana Roadways News:- करनाल में एक व 2 नवंबर को होने वाले अत्पोय महासम्मेलन में कर्मचारियों को लेकर जिले से 80 बस जायेगी. 1 नवंबर को 50 बस तथा 2 नवंबर को 30 बस रवाना होगी. इसके चलते एक व 2 नवंबर को रोडवेज बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. महासम्मेलन के लिए प्रशासन की तरफ से विशेषकर कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न विभागों में लगे कर्मचारियों को फोन कॉल कर एक व दो नंबर को व सुबह सचिवालय पहुंचने के निर्देश दिए गए.
जहां से कर्मचारी रोडवेज बसों में सवार होकर महासम्मेलन में भाग लेने के लिए करनाल जाएंगे करनाल में होने वाले अत्पोय महासम्मेलन में भाग लेने के लिए कर्मचारी भिवानी तोशाम व लोहारू से बसों में सवार होकर करनाल पहुंचेंगे. इसके चलते एक व 2 नवंबर को लंबे रूटों के साथ लोकल रूटों पर भी रोडवेज की परिवहन सेवा प्रभावित रहेगी.
1 नवंबर को 30 बस भिवानी डिपो से 10 बस तोशाम बस डिपो से व 10 बस लोहारू से रवाना होगी.
ऐसे में दिल्ली, गुरुग्राम, रोहतक, हिसार आदि रूटों के अलावा हांसी, जींद, चरखी दादरी आदि लोकल रूटों पर भी रोडवेज की बेसन के कुछ टाइम मिक्स रहेंगे. समय-समय पर निर्धारित रूटों की बसे न मिलने से यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है.
इसी तरह से 2 नवंबर को महासम्मेलन के लिए जिले से 30 बस कर्मचारियों व अन्य लोगों को लेकर करनाल पहुंचेगी इसलिए 2 नवंबर को भी रोडवेज बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
महासम्मेलन में आएंगे देश के गृह मंत्री
विभाग ने अंत्पोदय महासम्मेलन को लेकर रोडवेज बस कंडक्टर ड्राइवर के अलावा रोडवेज इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर वह अन्य कर्मियों की एक व 2 नवंबर को साप्ताहिक अवकाश व रेस्ट रद्द रहेंगे. सभी कर्मचारियों को एक व दो नवंबर को ड्यूटी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. अंत्पोदय महासम्मेलन में 2 नवंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे.
यात्रियों को मिलेगी सुचारू बस सेवा: जीएम
रोडवेज जीएम नेत्रपाल खत्री ने बताया कि एक व 2 नवंबर को रोडवेज की कुछ बसें करनाल जायेगी. लेकिन किसी भी रूट पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा. यात्रियों के हिसाब से प्रभावित रूटों पर बसों का संचालन भी किया जाएगा. जिससे कि यात्रियों को समय पर बस सेवा मिल सके.