Haryana Roadways News: लंबी दूरी के तीन रूटों पर रोडवेज की बस सेवा पर लगा ब्रेक
Haryana Roadways News:- लंबी दूरी के रूटो पर रोडवेज को सवारी नहीं मिल रही है. यही वजह है कि दो माह में रोडवेज के लंबी दूरी के तीन रूटों पर ब्रेक लगा दिया है. इसमें मुरादाबाद, गंगानगर और मेरठ का रूट शामिल किया गया है. पांच राज्यों के इंटर स्टेट रूट परमिटो पर भिवानी डिपो को 80 से अधिक बस दौड़ रही है. लेकिन इसके बावजूद कई इंटर स्टेट रूट परमिटी पर डिपो को राजस्व नहीं मिल रहा है.
इसी वजह से रोडवेज प्रशासन को बस चालक करने के कुछ बाद ही इन्हें बंद करने के लिए कदम उठाने पड़े. डिपो में एक नई वॉल्वो बस भी है. मगर अभी तक उसकी ना तो पासिंग हुई ना रूट परमिट मिला है. जबकि नो वॉल्वो बस भी जल्द ही डिपो में पहुंचने वाली है. हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के भिवानी डिपो में 221 बस ऑन रूट है.
इन बसों में तोशाम बस डिपो में 39 रोडवेज और 4 किलोमीटर स्कीम की बस है. जबकि लोहारू बस डिपो में 34 रोडवेज और 10 किलोमीटर स्कीम की बस संचालित हो रही है. भिवानी बस स्टैंड से 134 बस चलाई जा रही है. भिवानी डिपो से मुरादाबाद के लिए दो बस चल रही थी इसमें पहली बस सुबह 4 बजकर 40 मिनट और दूसरी बस सुबह 10 बजे चलाई गई थी. दूसरी बस को दो माह बाद ही रोडवेज ने बंद कर दिया. अब मुरादाबाद के लिए सुबह केवल एक ही बस चल रही है.
गंगानगर रूट पर सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर भिवानी बस स्टैंड से चलने वाली बस बंद कर दी गई है. इसी तरह मेरठ के लिए दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर जाने वाली रोडवेज बस सेवा पर ब्रेक लग चुका है. इसके अलावा भी कुछ ऐसे रूटों को चिन्हित किया जा रहा है जिन पर अभी रोडवेज घाटा ही झेल रहा है. जिन्हें बंद तो नहीं किया है मगर बस चलाने पर यात्री रिसेट भी नहीं आ रही है.
भिवानी शहर में रोडवेज ने पिछले माह की सिटी बस की शुरुआत की है. शहर में दो रूटों पर दो बस दौड़ रही है फिलहाल ये बसों में नो प्रॉफिट नो लॉस पर चल रही है. जिसकी एक वजह है यह भी है की शहर में कई जगह सड़कों पर निर्माण का काम भी चल रहा है जिस वजह से दूसरे शहरो की.
ये है भिवानी डिपो से इंटर स्टेट रूट परमिट
राज्य
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़
परमिट
30, 06, 06, 26, 20.
तरफ जाने वाली रोडवेज बसों भी शहर के अंदर से ही होकर गुजर रही है. जिसकी वजह से लोग शहर में मनचाही जगह पर बसों में सफर के दौरान ही गतय तक उतर जाते हैं. मगर शहर के बाहर से बस होकर बस स्टैंड तक कोई बस आती है तो फिर इन बसों की सेवा ली जाती है.