Haryana Roadways News: दिवाली पर घर जाने वाले हो रहे परेशान, ठसाठस भरकर चल रही रोडवेज बस, इन रूटों पर ज्यादा भीड़
Haryana Roadways News:- रोडवेज बसों में दिवाली पर घर जाने वालों की काफी ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. ज्यों-ज्यों पर्व पास आता जा रहा है त्यों-त्यों बस में जगह पाने के लिए लोग धक्का मुक्की तक कर रहे हैं कई यात्री तो बस की खिड़की से अंदर घुसने का प्रयास करते हुए दिखे. वहीं, भैयादूज और छठ पर्व मनाने के लिए पूर्वांचल और बिहार से कई लोग तो निजी बसों पर ही निर्भर रहे. रेलवे में कन्फर्म टिकट न होने से बस वाले भी ज्यादा किराया वसूल रहे हैं.
दिवाली, गोवर्धन, भैयादूज की छुट्टी होने के कारण ज्यादातर लोग अपने घर के लिए निकलने लगे हैं बुधवार को इसका असर सड़कों पर दिखा बस स्टैंड पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए नजर आए बस स्टैंड से बस खचाखच भर के निकल रही थी. यात्रियों को वाहनों में चढ़ने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी इसका फायदा निजी बसों को भी मिल रहा है. इसके अलावा शहर के सभी चौराहों पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी. निजी वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां दिखीं. तिपहिया व गाड़ियां खचाखच यात्रियों से भरी हुई थी. यात्रियों की उमड़ी भीड़ के बाद रोडवेज प्रबंधन की तरफ से ₹20 बसों का अतिरिक्त तौर पर संचालन किया. यूपी,अलीगढ़, मथुरा, आगरा, जयपुर हिमाचल आदि के लिए अतिरिक्त बस चलाई जा रही है. इस समय रोडवेज की तरफ से 160 बसों का संचालन भी किया जा रहा है.
इन रूटों पर ज्यादा भीड़
रोडवेज के फरीदाबाद डिपो की बस आगरा, मथुरा, भरतपुर, देहरादून, अलीगढ़, बुलंदशहर, जयपुर, नैनीताल, चंडीगढ़, कटरा, जम्मू, धर्मशाला आदि के लिए चलती है. फरीदाबाद औद्योगिक नगरी होने के चलते यहां पर बाहरी राज्यों की काफी लोग नौकरी करते हैं. त्योहार के समय लोग अपने घर जाते हैं ऐसे में बसों का ही सहारा रहता है चूंकि ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है.
निजी बस में मनमाना किराया वसूलते हैं
रोडवेज के अलावा जिले में निजी बस भी काफी संख्या में है इनमें अधिकांश बस बिना परमिट चल रही है. ये बस बदरपुर बॉर्डर से आगरा, मथुरा, भरतपुर, गुडगांव, कोसी आदि के लिए चलती है इन बसों में यात्रियों से मनमाना किराया भी लिया जाता है बस ऑपरेटर पहले यात्रियों को रोडवेज बस के किराए का झांसा देकर बस में बैठा लेते हैं बाद में बस में बैठने के बाद उनसे किराया अधिक वसूलते हैं मनमाना किराया नहीं देने पर बहस करने लग जाते हैं. सुभाष कॉलोनी निवासी श्रीचंद ने बताया कि रोडवेज बस की उपलब्धता नाकाफी रही है इसलिए लोगों को निजी बसों का सहारा लेना होता है इनमें ये लोग मनमाना कराया लेते हैं. वह अपने घर मथुरा के लिए निजी बस से गए थे वहां उनके रोडवेज बस के मुकाबले ₹20 किराया ज्यादा लिया.