Haryana Roadways News: हरियाणा के यमुनानगर से त्रिलोकपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा, यहाँ देखे टाइम टेबल
Haryana Roadways News:- शारदीय नवरात्र रविवार को देखते हुए हरियाणा रोडवेज बसों की यमुनानगर त्रिलोकपुर रूट पर सर्विस शुरू की जा रही है. रूट पर यमुनानगर डिपो की बसें चलाने के लिए परमिट लिया जा रहा है. जिससे पूरे नवरात्रि यमुनानगर त्रिलोकपुर रूट पर बस सर्विस रहेगी. रोडवेज अफसर की माने तो रूट पर नवरात्रि के दौरान सुबह 6:40 से शाम 4:30 बजे तक बस सर्विस रहेगी. जिसे यमुनानगर बस स्टैंड से त्रिलोकपुर से करीब 10 समय होगा. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित त्रिलोक मंदिर आदिशक्ति बाला सुंदरी को समर्पित हैं, जो जिले के काफी लोगों की कुलदेवी हैं.
नवरात्रि के मौके पर मंदिर में मेला लगता है हर वर्ष जिले से हजारों लोग आते हैं. इसी के मद्देनजर हर साल की तरह हरियाणा रोडवेज की ओर से त्रिलोकपुर मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की राहत के लिए यमुनानगर से त्रिलोकपुर रूट पर बसों की सर्विस शुरू की जा रही है. रोडवेज अफसर की माने तो रविवार से यह सर्विस शुरू हो जाएगी. सुबह 4:00 बजे से हर 1 घंटे पर मिले बस.
मुंडा माजरा के विरेंद्र व दशमेश कॉलोनी के रमन, अनिल ने कहा कि त्रिलोकपुर की मां बाला सुंदरी उनकी कुलदेवी है जहां पर नवरात्रि मेले में जाते हैं. गत वर्ष में सुबह 6:40 पहले और उसके दो घंटे बाद 8:30 पर दूसरी बस का समय रखा गया इन समय पर त्रिलोकपुर के बसों के निकलने पर वापसी में शाम हो गई क्योंकि त्रिलोकपुर मेले में भीड़ के बीच वापसी में 1 से 3 घंटे का समय लग ही जाता है. इसलिए उनकी मांग है कि सुबह 4 बजे से रूट पर बस सर्विस शुरू की जाए. और इसके बाद हर 1 घंटे बाद शाम 4:30 बजे तक त्रिलोक के लिए बस मिले.
नवरात्र के मद्देनजर त्रिलोकपुर के लिए यमुनानगर से बस सर्विस शुरू कर रहे हैं. इसके लिए रूट पर यमुनानगर डिपो की बस चलाने के लिए बसों के परमिट लिए जा रहे हैं. प्रयास है कि पहले नवरात्रि से ही रूट पर बस सर्विस शुरू कर दी जाए फिलहाल रूट के लिए करीब पांच परमिट लेंगे और यमुनानगर से बसों के रूट पर करीब 10 समय रखें. यदि रूट पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है तो और परमिट लेंगे और बसों के समय बढ़ाएंगे.
भीम सिंह, ड्यूटी इंस्पेक्टर, यमुनानगर डिपो.