Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज में निकली योग्यता अनुसार कई पदों पर भर्ती, देखें आवेदन की प्रक्रिया और डिटेल

पंचकूला :- हरियाणा रोडवेज विभाग में नौकरी पाने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है ।बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज में कंप्यूटर ऑपरेटर स्टेनो समेत कई पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह भारती पंचकूला में की जाएगी।

Haryana Roadways Jobs

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या होनी चाहिए योग्यता ।

See also  DTC Bus Driver Jobs: दिल्ली परिवहन निगम में काम करने का मौका, यहां जानें कैसे करें आवेदन

हरियाणा रोडवेज विभाग में विभिन्न पद पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

हरियाणा रोडवेज पंचकूला में कंप्यूटर ऑपरेटर ,वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो ,फाइटर, डीजल मैकेनिक आदि पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 जून से शुरू हो गई है। वही इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 12 जून आवेदन करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 13 जून को किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करेगा उसे किसी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। यह आवेदन बिल्कुल फ्री रखे गए हैं। इस बार कुल 51 पदों पर भर्ती की जाएगी।

See also  Haryana Roadways Jobs: रोडवेज में रिक्त पदों को भरने की तैयारी, मुख्यालय ने सभी डिपो से मांगा स्टाफ का ब्यौरा

Total Post: 51

  • Post ELIGIBILITY Number of Posts
  • Diesel Mechanic ITI Pass With Diesel Mech. Trade 07
  • Motor Mechanic ITI Pass With Motor Mech. Trade 07
  • Fitter ITI Pass With Fitter Trade 08
  • Electrician ITI Pass With Electrician Trade 07
  • Welder ITI Pass With Welder Trade 05
  • Painter ITI Pass With Painter Trade 04
  • Carpenter ITI Pass With Carpenter Trade 05
  • Tire Man ITI Pass With Tire Man Trade 04
  • Uphoster / Tailer
  • ITI Pass With This Trade 01
  • Hindi Steno ITI Pass With Seno Hindi Trade 02
  • COPA ITI Pass With COPA Trade 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker