Haryana Roadways Jobs: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत हरियाणा रोडवेज में निकली भर्ती, देखे पूरी डिटेल
चंडीगढ़:- Haryana Roadways Jobs, हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा खाली पड़ी पदों पर भारतीय की जाती हैं. अगर आप भी हरियाणा रोडवेज में जो पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है. जल्द ही हरियाणा में रोडवेज विभाग में खाली पड़े ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भारती की जाएगी. इसके अलावा भी कुछ पदों पर भारती की तैयारी की जा रही है. परिवहन मुख्यालय की तरफ से इसके लिए सभी रोडवेज डिपो से स्टाफ का पूरा ब्यौरा भेजने की मांग की गई है. स्टाफ का ब्यौरा देखने के बाद ही अंदाजा लगाया जाएगा की किस पद पर कितनी भर्ती की जानी है.
Haryana Skill Employment Corporation के तहत हरियाणा में Sub Inspector, Inspector, Inspector, Station Supervisor, Service Station Incharge, Yard Master Foreman, Diesel Pump Clerk, Assistant Cashier, Cashier आदि पदों पर भारतीय की जाएगी. जब तक सरकार इन पदों पर पक्की भारती नहीं करता है. तब तक हरियाणा कौशल रोजगार द्वारा कॉन्ट्रैक्ट आधार पर कर्मियों को भर्ती किया जाएगा.
इसके लिए शुक्रवार शाम को सभी महाप्रबंधकों केंद्रीय कर्मचारी और अंतर राज्य बस अड्डा दिल्ली के उड़न दस्ता अधिकारी को निर्धारित फॉर्मेट में ऑफिस में कुल सविकृत पद भरे गए पद खाली पद की जानकारी भेजने की मांग की गई है. मांग के बाद सभी अधिकारियों ने दिए गए फॉर्मेट में सारी जानकारी भरकर परिवहन निदेशालय को जमा करवा दी है.