Haryana Roadways Bus Ben: अब हरियाणा रोडवेज की बीएस-6 बसें ही जाएंगी दिल्ली, पंजाब-हिमाचल के रूट पर चलेंगी पुरानी बसें
Haryana Roadways Bus Ben:- दिल्ली सरकार से बुधवार से केवल बीएस-6 बसों को ही एंट्री दिए जाने के फैसले के चलते हरियाणा सरकार ने मंगलवार से बसों के रूटों में बदलाव किया है. अब दिल्ली में केवल बीएस-6 बसों को ही भेजा जाएगा जहां पहले से चल रही बसों को हटाकर पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल के रूट पर लगा दिया गया है. हरियाणा सरकार दिल्ली सरकार को पहले भी पत्र लिखकर बसों को बदलने के लिए 3 महीने की छूट ले चुकी है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को संबंधित जिलों के अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट ली. इस समय रोहतक, झज्जर, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, नूंह आदि जिलों से दिल्ली के लिए रोजाना लोकल बस सेवा चलती है. हरियाणा के विभिन्न जिलों से रोजाना करीब 700 बसे दिल्ली में जाती है. चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हर 2 मिनट बाद बस सेवा चलाई जा रही है.
हरियाणा रोडवेज में बीएस-6 मानकों की 1800 बसें शामिल
हरियाणा रोडवेज में बीएस-6 मानकों की 1800 बसे शामिल की जा चुकी है और जल्द ही 550 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएगी. सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को कहा गया है. दिल्ली जाने वाली या फिर दिल्ली के रास्तों से गुजरने वाली बसों का बीएस-6 होना सुनिश्चित करेगा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि वर्तमान में हरियाणा रोडवेज में बसों का बेड़ा 5100 से भी अधिक हो गया है जिनमें किसी स्कीम की बसें भी शामिल है.
550 इलेक्ट्रिक बसें खरीद रही सरकार
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में प्रदूषण को देखते हुए 550 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही है ये बसे इलेक्ट्रिक गुरुग्राम फरीदाबाद सोनीपत और झज्जर सहित एनसीआर में शामिल 10 जिलों में चलाई जाएगी जनवरी तक 375 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर पास कर दिया जाएगा इसके बाद 125 मिनी इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी जाएंगी.