Ambala News : भिवानी डिपो के ड्राइवर ने पहले कार को टक्कर मारी, फिर खिड़की में खड़े यात्री की बाजु टूटी ; एफआईआर दर्ज
Ambala : हरियाणा के अंबाला में रोडवेज ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। चंडीगढ़ से भिवानी जा रही बस ने पहले गाड़ी को टक्कर मारी और फिर गलत तरीके से ओवरटेक किया तो खिड़की पर खड़े व्यक्ति का हाथ टूट गया। पीड़ित यात्री ने अब नग्गल थाने में बस चालक के खिलाफ शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
कुरुक्षेत्र के गांव ठंडडो (इस्माईलाबाद) निवासी बीरभान ने बताया कि वह 6 जुलाई को किसी काम से अंबाला आया था। काम खत्म करने के बाद रात 8.15 बजे अंबाला शहर के मानव चौक से भिवानी डिपो की रोडवेज बस (एचआर 63 ई 2244) में सवार हुआ, वह पीछे की खिड़की पर खड़ा था और बस में काफी भीड़ थी।
चालक तेज गति से ओवरटेक कर रहा था
यात्री का आरोप है कि ड्राइवर बहुत तेज गति से बस चला रहा था, बार-बार तेज गति से ओवरटेक कर रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे जब चालक नग्गल अंबाला के पास मटेड़ी शेखा पुराना पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो उसने सड़क पर जा रही एक गाड़ी को गलत तरीके से ओवरटेक किया। बस की पिछली खिड़की के पास का हिस्सा गाड़ी से रगड़ खाता रहा।
सीधा काटा फिर टूटा हाथ
ड्राइवर ने अचानक कट लगाया तो सवारी उसके ऊपर गिर गई। बीरभान का आरोप है कि दबाव के कारण उसका बायां हाथ टूट गया। दर्द के कारण उसने शोर मचाया तो चालक ने बस रोक दी, जिसके बाद चालक उसे इस्माईलाबाद ले गया। उन्होंने अपना इलाज एक निजी अस्पताल में कराया।पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।