Haryana News: इन लोगो को 6 व 7 जनवरी को हरियाणा रोडवेज बसों में निशुल्क बस सेवा
चंडीगढ़ :- हरियाणा में ग्रुप सी की परीक्षा 6 और 7 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा में काफी सारे अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा हरियाणा के अलग-अलग जिले में ली जाएगी। इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को निशुल्क बस सेवा सुविधा देने का ऐलान किया गया है।
हर साल अभ्यर्थियों को सरकारी परीक्षा देने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग निशुल्क सेवा प्रदान करता है। इस बार एक बार फिर से ग्रुप सी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निशुल्क बस सेवा दी जाएगी।
ग्रुप डी की परीक्षा के लिए बस में मुक्त करेंगे अभ्यर्थी सफर
अगर आप भी ग्रुप सी की परीक्षा दे रहे हैं तो आप सबको बता दे कि आपको परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए कोई किराया देने की जरूरत नहीं है। हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा सभी अभ्यर्थियों को निशुल्क बस सेवा दी जाएगी। इसे लेकर परिवहन विभाग निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी परीक्षा केंद्र काफी दूर है। ऐसे में विद्यार्थियों को एक दिन पहले परीक्षा के लिए जाना होगा और विद्यार्थी एक दिन बाद परीक्षा देकर घर वापस आएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को एक दिन पहले और एक दिन बाद में भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
महिला के साथ परिवार के एक सदस्य को भी नहीं देना होगा किराया
अगर कोई महिला परीक्षा देने जा रही है तो उसके साथ सहायक के तौर पर परिवार के एक सदस्य को भी मुक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सुबह की शिफ्ट में बस जिला या उपमंडल स्तर पर करीब के बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों को पहुंचाएंगी। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी ना हो इसीलिए सभी डिपो में एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। ग्रुप सी की परीक्षा पंचकूला में आयोजित की जाएगी जिसमें 2634 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।