Haryana News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में शामिल होंगी नई चमचमाती AC बसें, इन रूटों के लिए बना प्लान
चंडीगढ़ :- इस साल हरियाणा के नौ जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की घोषणा की गई थी। कुछ जिले में इलेक्ट्रिक बस शामिल हो चुकी है। वहीं कुछ जिले में इस साल के अंत तक बसों को शामिल किया जाएगा।
इतना ही नहीं हरियाणा रोडवेज विभाग ने ऐलान किया है कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में लक्जरी बसों को भी बढ़ाया जाएगा, जिसके बाद यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी ।
हरियाणा रोडवेज बेड़े में शामिल की जाएगी नई बसें
परिवहन विभाग के प्रधान ने बताया है कि फिलहाल परिवहन विभाग के बेड़े में 4200 से अधिक बस है ।लेकिन आने वाले 2 सालों में बसों की संख्या को बढ़ाकर 5300 किया जाएगा। जल्द ही 1800 bs6 मॉडल की नई बस खरीदी जाएंगी। यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए 150 एसी बसों को भी बेड में शामिल किया जाएगा ।
इतना ही नहीं इसके अलावा 500 और नई बस को भी बड़े में शामिल किया जाएगा। हरियाणा रोडवेज बेड़े में हजारों बस किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जाती है। उम्मीद है कि एक या दो साल के अंदर हजार और किलोमीटर स्कीम वाली बसों को शामिल किया जाएगा। ज्यादा बस बड़े में शामिल होने से यात्रियों को हर रूट पर बस की सुविधा दी जाएगी।