Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज का कलर कॉपी कर प्राइवेट बस संचालक कर रहे लाखो की कमाई
रेवाड़ी जिले के अंदर हरियाणा रोडवेज के रंग को प्राइवेट बसों पर करके हरियाणा रोडवेज का रंग रूप दिखाकर यात्रियों को लुटा जा रहा है यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है इन वर्षों को रेवाड़ी से जयपुर हाईवे और राजस्थान के अन्य रूट पर चला जाता है ये रूट हमेसा ही अछि Income वाले रूट रहे हैं
हरियाणा रोडवेज का रंग पेंट करवाकर यात्रिओ को कर रहे गुमराह
इन बसों के संचालक यात्रियों को हरियाणा रोडवेज का रंग रूप दिखाकर गुमराह करते हैं फिर उनसे सामान्य किराए से दुगना किराया वसूला जाता है इसको लेकर काफी बार बस संचालको और यात्रियों के बीच झगड़ा भी हो चुका है यहां तक की बस संचालको द्वारा Tax को भी नहीं दिया जाता यह बस संचालक टैक्स की चोरी करते हैं हरियाणा रोडवेज यूनियन ने इसके खिलाफ आवाज उठाकर कई बार कार्रवाई की मांग की है फिर भी बसों का संचालन कम नहीं हो रहा और यह बढ़ता ही जा रहा है लगातार बसों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है
दिल्ली जयपुर हाईवे पर हो रहा लगतार बसों का संचालन
दिल्ली जयपुर हाईवे के अलावा दक्षिण हरियाणा से लगने वाले अन्य डिपो में भी बसों से काफी कमाई होती है चंडीगढ़ के बाद इसी एरिया से दूसरे नंबर पर रोडवेज बसों द्वारा कमाई की जाती है प्राइवेट बस संचालक इसी चीज का फायदा उठाते हैं प्राइवेट बसों के संचालन लाखों रुपए महीने की आमदनी प्राइवेट बसों पर हरियाणा रोडवेज का रंग पेंट करके कमा रहे हैं
रेवाड़ी के अलावा राजस्थान से हरियाणा के कई जिले लगे हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद डिपो भी काफी संख्या में बसों का संचालन राजस्थान की तरफ करते हैं इसलिए यह रोड हरियाणा रोडवेज की तरफ से बहुत ही अहम माने जाते हैं प्राइवेट बस संचालक इसी चीज का फायदा उठाते हैं और काफी लंबे समय से उठाते आ रहे है
हरियाणा रोडवेज यूनियन ने रोडवेज कलर करके चलने वाली 72 बसों की सूचि विभाग को दी है
हरियाणा रोडवेज की यूनियनों ने रोडवेज के रंग रूप में चलने वाली 72 बसों की सूची तैयार की थी और विभाग को भेजी थी यूनियन का कहना है कि हाईवे पर 72 से अधिक बसों का संचालन हो रहा है उन्होंने बताया कि इन बसों में सबसे अधिक राजस्थान नंबर पंजीकृत है यूनियन का कहना है कि इन सभी बसों के पास किसी भी प्रकार का कोई परमिट नहीं है और कई वर्षों बस संचालको की तरफ से तो कोई भी टैक्स नहीं दिया जाता है फिर भी यह बसें बहुत ही आराम से हर दिन रोड पर चलती नजर आती है
हरियाणा का यह बस स्टैंड देता है एयरपोर्ट वाली सभी फीलिंग देखे साफ सफाई के साथ और क्या है खासियत