Charkhi Dadri News: इस डिपो को देर शाम मिली दो नई बसें, इन लंबे रूटों पर भरेंगी उड़ान
दादरी :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा अलग-अलग डिपो में नई बसों को शामिल किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि दादरी के डिपो में भी दो और नई बस को शामिल किया गया है। इसके बाद दादरी डिपो में कुल बसों की संख्या 107 हो गई है।
अभी तक इन बसों को ऑन रोड नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन बसों को ऑन रोड किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इन नई बसों को लंबे रूट पर दौड़ाया जाएगा, जिससे लंबे रूट के यात्रियों को राहत मिलेगी।
दादरी बस डिपो में शामिल हुई दो नई बस
हरियाणा के दादरी जिले में काफी समय से रोडवेज बस की कमी बनी हुई थी। लेकिन इस साल हरियाणा रोडवेज विभाग ने दादरी डिपो में 25 नई बस को शामिल करके बस की कमी को दूर कर दिया है। इस साल बेड में बड़ी और मिनी दोनों प्रकार के बसों को शामिल किया गया है।
हाल ही में डिपो में दो और नई बस को शामिल किया गया है। जल्द ही लंबे रूट के यात्रियों को इन बसों का फायदा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि यह दोनों नई बस आधुनिक सुविधाओं से लैस है। अधिकारियों का कहना है कि दो दिन के अंदर बसों की पासिंग हो जाएगी उसके बाद इन बस को लंबे रूट पर दौड़ाया जाएगा।
लेकिन गांव की छात्राओं को अभी भी हो रही है बस की परेशानी
दादरी बस डिपो में कुल अब 107 बस हो गई है, जिसमें से 103 बस यात्रियों के लिए संचालित की जाती हैं और चार बसें ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं के लिए चलाई जाती हैं। इसके अलावा 15 बस ऐसी भी हैं जो किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जाती हैं।
लंबे रूट पर जाने वाले यात्रियों को बस की सबसे ज्यादा कमी खलती थी, लेकिन अब नई बस आने से लंबे रूठ के यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा। छात्राओं के लिए अभी भी बस की कमी नजर आ रही है। जिले के विभिन्न गांव की छात्राओं के लिए अभी बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसके चलते विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। उम्मीद है कि जल्द ही छात्राओं के लिए भी डिपो में नई बस को शामिल किया जाएगा।