Bhiwani News: हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो से महेंद्रगढ़ पशु मेले में इन गाओं से भेजी जाएँगी 30 बसें , अभी चक करे

महेंद्रगढ़ :- महेंद्रगढ़ जिले में 24 से 26 फरवरी तक जाट पाली में राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में अलग-अलग जिले से हजारों पशुपालकों को शामिल किया जाएगा।‌ जिला प्रशासन ने भिवानी की 30 रोडवेज बसों को पशु मेले में किसानों को ले जाने के लिए आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं 2 दिन तक पशुपालकों को वहां रहने के लिए और खाने-पीने के लिए व्यवस्था दी जाएगी।

haryana roadways

महेंद्रगढ़ में 2 दिन होगा राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन

24 से 26 जनवरी को भिवानी डिपो में बसों की कमी होगी। क्योंकि इन बसों को महेंद्रगढ़ भेजा जाएगा। प्रत्येक बस पर पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। पशुपालन विभाग ने पशु प्रदर्शनी में शामिल होने वाले सभी पशुपालकों से कहा है कि सभी अपने नजदीकी क्षेत्र के पशु अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं, जिससे किसी भी पशु पालक को पशु प्रदर्शनी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। हरियाणा रोडवेज की यह बस केवल पशु पलकों को महेंद्रगढ़ जाट पाली में ले जाने का ही नहीं बल्कि वापस लाने का भी काम करेंगी। विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस मेले में पशुपालकों के लिए पशु प्रदर्शनी में भोजन का और रहने का भी बंदोबस्त किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  Ambala News: हरियाणा रोडवेज कडंक्टर के साथ हुआ लाखो का फ्रॉड, जाने एक फोन पर कैसे फसा कर्मचारी

भिवानी की 20 बसों को भेजा जाएगा महेंद्रगढ़

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर रविंद्र ने बताया कि 24 फरवरी के लिए अलग-अलग रूट पर हरियाणा रोडवेज की बस को संचालित किया जाएगा। ढाणी किशन लाल से चलकर बस गांव ढाणी रामजस, ढाणी मीठी, सिवानी से जाट पाली (महेंद्रगढ़) जाएगी। इसी प्रकार से गांव नलोई से चलकर बड़वा से जाट पाली (महेंद्रगढ़) पहुंचेगी।

गांव ढाणी शिलावाली से चलकर बस गुरेरा, देवसर, किकराल से पाली जाएगी। गांव गढ़वा से चलकर बस खरकड़ी, शेरपुरा, कालोद, गुढ़ा से पाली जाएगी। गांव सैनीवास से चलकर बस झुंपा कलां, झुंपा खुर्द से जाट पाली जाएगी। वहीं गांव लीलस से चलकर बस बुद्घशैली, घंघाला से पशु प्रदर्शनी में जाएगी। गांव गैंडावास से चलकर बख्तावरपुरा, मोहिला से पाली जाएगी। गांव झुंपा कलां से चलकर बस झुंपा खुर्द, बसीरवास, बारवास, अहमदवास, बिसलवास, गागडवास, ढाणी ढोलां, सोहांसडा से पाली जाएगी। गांव लोहारू से चलकर बस फरटिया केहर, फरटिया भीमा होते हुए समसावास से पाली जाएगी।

See also  Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज बसों में ग्रुप डी परीक्षार्थी के साथ पारिवारिक सदस्य भी होंगे फ्री, मनोहर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

कुशलपुरा से चलकर बस इन इन रूट से होते हुए पहुंचेगी महेंद्रगढ़

उन्होंने बताया कि गांव कुशलपुरा से चलकर बस गोठडा, ढाणी टोडा से पाली जाएगी। इसी प्रकार से गांव कुड़ल से चलकर बस कुडलबास, ढिगावा जाटान, ढिगावा श्यामियान, सिंघानी होते हुए जाट पाली जाएगी। गांव बडदू मुगल से चलकर बस बडदू नई, बडदू धिरजा, बडदू पुर्ण, बडदू चैना, अलाउद्दीनपुर, ढाणी लक्ष्मण से होते हुए जाट पाली जाएगी। गांव मंढोली कलां से चलकर बस गोकलपुरा, कासनी खुर्द, कासनी कलां, गोपालवास, हरियावास, सिधनवा, सलेमपुर, शहरयारपुर से होकर जाट पाली जाएगी। गांव सुधीवास, पातवान, सुरपुरा, बेहल, सेरला, बिधनोई, नूनसर, ओबरा, बुढेडा, मनफरा, ढिगावा से होकर बस जाट पाली जाएगी।

ओबरा से चलकर इन इन रूटों से होकर महेंद्रगढ़ पहुंचेगी बस

उन्होंने बताया कि गांव ओबरा से चलकर बस बैराण, लाडावास, बिठन होते हुए जाट पाली जाएगी। गांव सोरडा जदीद से चलकर बस सोरडा कदीम, नांगल, पाजू, नकीपुर, पहाड़ी, ढाणा जोगी, सेहर, बरालू, दमकोरा, झांझड़ा श्योराण, झांझड़ा टोडा, झांझड़ा बास होते हुए जाट पाली जाएगी। गांव सिरसी से चलकर बस चहड़ खुर्द, चहड़ कलां से जाट पाली जाएगी। गांव भुरटाना से चलकर बस अलखपुरा, किरावड, ढाणी किरावड से जाट पाली जाएगी। गांव पटोदी से चलकर बस संडवा होते हुए से जाट पाली जाएगी। गांव छपार जोगियान से चलकर बस छपार बास, छपर रंगडान, थिलोड, आलमपुर से जाट पाली जाएगी।

See also  Bus Stand : दुष्यंत चौटाला ने इस जिले को दी बड़ी सौगात, यहां बनाए जाएँगे नए बस स्टॉप

धारवानबास से भी रवाना होगी बस

उन्होंने बताया कि गांव धारवानबास से चलकर बस खरियाबास, सुंगरपुर, मानसरबास, शिमली से जाट पाली जाएगी। गांव भेरा से चलकर बस सिढ़ान, झुल्ली, खावा, भारीवास से जाट पाली जाएगी। गांव रोढ़ा से चलकर बस हसान, साहलेवाला, बुशान से जाट पाली जाएगी। गांव मुंढाल कलां से चलकर बस मुंढाल खुर्द, सुखपुरा से जाट पाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव बामला से चलकर बस सांगा, कायला, बडाला से जाट पाली जाएगी।

गांव कौंट से लेकर महेंद्रगढ़ के लिए चलाई जाएगी बस

उन्होंने बताया कि गांव कौंट से चलकर बस पूरनपुरा, नांगल, मानहेरू, मधमाधवी से जाट पाली जाएगी। गांव ढाणी खुशहाल से चलकर बस सिंकदरपुर, मिल्कपुर, जीताखेड़ी से जाट पाली जाएगी। इसी प्रकार से गांव भैणी जाटान से चलकर बस कुंगड़, खेड़ी दौलतपुर से जाट पाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव चंदावास से चलकर बस झुंडावास, बाबरवास और जुई से जाट पाली जाएगी। इसी प्रकार से गांव गुजरानी से चलकर बस मिताथल, घुसकानी, तिगड़ाना से जाट पाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker