Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज से एक और हादसा आया सामने , एक व्यक्ति की मोके पर ही मौत
सिरसा :- आए दिन हरियाणा रोडवेज बस से नए हादसे की खबर सामने आती है। हाल ही में हरियाणा के सिरसा से भी एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि हरियाणा के सिरसा में रोडवेज हिसार डिपो की बस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बस में चढ़ रहा था तभी ड्राइवर ने एकदम से रेस दे दी जिस वजह से व्यक्ति बस से नीचे गिर गया। व्यक्ति के नीचे गिरने से व्यक्ति को गंभीर चोट लगी और उसके बाद उसकी मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
हरियाणा रोडवेज बस के चालक की गलती से एक व्यक्ति की हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि हिसार जिला के गांव सरसाना निवासी वजीर चंद अपनी पत्नी वह दो बच्चों को लेने के लिए अपने ससुराल मोचीवाली आया हुआ था। वीरवार शाम को वह डिंग रोड पर सरसाना जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, तभी वहां पर हिसार डिपो की एक हरियाणा रोडवेज बस आई। वजीर चंद ने अपनी पत्नी व बच्चों को बस में चढ़ाया और बाद में खुद बस में चढ़ने लगा।
लेकिन बस में चढ़ने से पहले ही बस चालक ने एकदम से रेस दे दी, जिससे वजीर का बैलेंस नहीं बना और वह बस से नीचे गिर गया। नीचे गिरने से वजीर को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। इस मामले की सूचना डिग थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर वहां पहुंची। पुलिस को वजीर के साले हीरालाल ने बयान देते हुए बताया है कि रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही से उसके जीजा की मौत हुई है। पुलिस हादसे की जांच में लगी हुई है।