हरियाणा रोडवेज पंचकूला , फरीदाबाद के बाद इन डिपो से भी आयोध्या के लिए मिला परमिट जल्द शुरू होगी बस सर्विस
चंडीगढ़ :- हर साल हरियाणा रोडवेज बेड़े में हजारों नई बसों को शामिल किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिवहन विभाग को 500 नई बस देने का ऐलान किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने बस की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। यह सभी नई बस सामान्य बस होगी। इन सभी नई बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा। इनमें से कुछ बसों को अयोध्या के लिए भी संचालित किया जाएगा।
जल्द चलेंगी हरियाणा से उत्तर प्रदेश के लिए बस
कुछ समय पहले हरियाणा सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से रोडवेज की बसों को अयोध्या जाने के लिए परमिट मांगा था। हाल ही में खबर आई है कि उत्तर प्रदेश सरकार यानी योगी जी ने हरियाणा सरकार की इस मांग को मंजूरी दे दी है। हरियाणा रोडवेज की बस से अब शॉर्ट परमिट योजना के तहत उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगी। इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधक से डिमांड मांग ली है।
इस आधार पर ही अब बस के रूट तय किए जाएंगे। जल्द ही हरियाणा के कुछ जिले से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा भी शुरू की जाएगी। पहली बस पंचकूला से अयोध्या के लिए चलेगी। यह बस शुक्रवार यानी दो फरवरी से शुरू की जाएगी। पंचकूला से सप्ताह में 3 दिन बस अयोध्या के लिए रवाना होगी और 3 दिन अयोध्या से वापस पंचकूला आएगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बस पंचकूला से अयोध्या के लिए चलेगी और मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को यह बस अयोध्या से पंचकूला के लिए वापस आएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी जा रही है परमिट की परमिशन
हरियाणा सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से बस सेवा शुरू करने के लिए शाॅर्ट परमिट की परमिशन ले ली है। जल्द ही सोनीपत, रोहतक, पानीपत, हिसार सहित अन्य जिले से भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। इस नए रूट पर बस चलाने से हजारों श्रद्धालुओं को फायदा होगा। सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत परिवहन बेड़े में हजार और बसों को शामिल करने का विचार कर रही है। अभी तक किलोमीटर स्कीम के तहत 563 बस चलाई जा रही है। यह सभी बस डीजल बस है। हजार नई बस डीजल बस के अलावा इलेक्ट्रिक और सीएनजी बस होगी इन सभी बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा।