Haryana Roadways: हरिद्वार के लिए बस न मिलने पर भगतो में गुस्सा, अतिरिक्त बसों की उठायी मांग
Haryana Roadways:- विभिन्न राज्यों से नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने आए कावड़ यात्रियों को वापसी के लिए यातायात का साधन नहीं मिल रहा है, शनिवार को परिवहन निगम के डिपो पर बस ना मिलने के कारण परेशान कावड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया कुछ देर के लिए यहां जाम लगाया गया, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसों की अवस्था कर कावड़ यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया.
वापस लौटने के लिए बस न मिलने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा
सावन मास की नीलकंठ महादेव मंदिर की यात्रा में प्रतिदिन बाहर से आने वाले कावड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है, बीते शुक्रवार की रात तक नीलकंठ महादेव में छह लाख से अधिक श्रद्धालु जलभिषेक कर चुके थे, शनिवार सुबह से यहां भीड़ काफी बढ़ चुकी थी, जलाभिषेक कर चुके कावड़ यात्री परिवहन निगम की बसों में वापस लौटना चाहते थे लेकिन वहा पर बस उपलब्ध नहीं थी जब दोपहर उन्हें बस नहीं मिली तो कावड़ यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे वहा पर जाम लग गया था.
पुलिस ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को किया रवाना
हंगामें की सूचना पर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची उन्होंने कावड़ यात्रियों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन कावड़ यात्री जल्द से जल्द बस उपलब्ध कराने की मांग करते रहे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया की उसके बाद निजी परिवहन कंपनियों से बात कर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर कावड़ यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया.
परिवहन निगम के यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया की रविवार को ग्राम विकास अधिकारी पद की परीक्षाएं होनी है, शासन के आदेश पर परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए उत्तरकाशी और टिहरी रूट पर आज 6 बस लगाई गई है हरिद्वार रूट पर जरूरत पड़ने पर सेवाएं बढ़ाई जाएंगी.