Haryana Roadways : बदमाश ने हरियाणा रोडवेज की चलती बस में महिला को दिखाया चाकू, ड्राइवर-कंडक्टर की समझ बूझ से किया काबू
चंडीगढ़ :- दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाने वाली हरियाणा रोडवेज बस में कुछ ऐसा हुआ जिससे बस में मौजूद सवारी में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस में एक बदमाश चाकू लेकर सवार हो गया और यह बदमाश सवारियों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे थे।
आरोपी ने पीछे की सीट पर अकेली बैठी महिला के साथ वारदात करने की कोशिश की, तभी ड्राइवर कंडक्टर ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को सालावास कट पर रोक दिया और इस पूरे मामले की खबर पुलिस को दी गई ।
हरियाणा रोडवेज बस में आरोपी ने चक्कू दिखाकर महिला को धमकाया
हरियाणा रोडवेज बस के कंडक्टर सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब जयपुर से दिल्ली के लिए बस रवाना हुई तब बस में काफी सारे यात्री मौजूद थे ।उस दौरान एक यात्री राजस्थान के बहरोड से दिल्ली जाने के लिए बस में सवार हुआ था। वह व्यक्ति 40 किलोमीटर के सफर में 3 से 4 बार सीट बदल चुका था। जब बस बनीपुर चौक पर पहुंची तब वह व्यक्ति पीछे की सीट पर अकेली बैठे महिला के पास जाकर बैठ गया और उस व्यक्ति ने चाकू निकालकर महिला को डराना शुरू कर दिया।
बस के कंडक्टर सुनील और अन्य सवारी ने हिम्मत दिखाई और आरोपी को बस में ही दबोच लिया। इतना ही नहीं आरोपी के हाथ से चाकू भी छीन लिया। तभी ड्राइवर ने साल्हावास कट के पास एक होटल पर बस को रोका और कुछ समय पहले किसी ने 112 नंबर पर कॉल कर के पुलिस को आरोपी की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। अब आरोपी से सारी पूछताछ की जाएगी और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।