Hansi News: हांसी में रोडवेज बस ड्राइवर पर हमला, सोनीपत जा रही थी बस, जाने क्या थी पूरी घटना
हांसी :- हरियाणा रोडवेज बस में एक बार फिर से मारपीट करने का मामला सामने आया है ।बताया जा रहा है कि हिसार में हांसी के शेखरपुर गांव के पास हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर के साथ यह हादसा हुआ है।
हांसी सदर थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के लिए और सरकारी वस्तुओं को नुकसान पहुंचाने के लिए अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हरियाणा के एक चालक के साथ की गई मार पीट
इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत जिले के बुटाना निवासी मयंक ने पुलिस को दी है। मयंक हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो में किलोमीटर स्कीम की बस में ड्राइवर के पद पर नियुक्त है ।इस बस में उनके साथ दीपक कंडक्टर भी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह सोनीपत से डबवाली के लिए बस चलाते हैं और उनका रात्रि ठहराव डबवाली में होता है। कल सुबह जब वह 10:00 बजे अपनी बस को गांव शेखरपुर के पास लेकर गया तब वहां लोगों ने हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस को रोका हुआ था ।रोड पर भीड़ होने के कारण जगह नहीं थी, जिस वजह से मयंक ने बस को थोड़ा पीछे रोक लिया था ।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की शिकायत
बस रुकने के बाद दो युवक उसकी बस के पास आए और आते ही एक युवक ने उसको थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और दूसरे लड़के ने उसे ईंट मारी। यह ईट बस के शीशे पर जा लगी और बस की खिड़की का शीशा टूट गया ।मयंक अपना और बस का बचाव करने के लिए बस को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर ले गया। उसके बाद उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। मौके पर पुलिस वहां पहुंची और मांग को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में भेजा गया। बाद में वहां के डॉक्टरों ने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। हांसी शरद थाना पुलिस ने इन दोनों युवकों के खिलाफ मारपीट सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी वस्तुओं को तोड़ने की धारा लगाते हुए उन पर केस दर्ज किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।