School Bus News : महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे को लेकर एक बार फिर से हुई महापंचायत, लिया ये अहम फैसला
महेंद्रगढ़ :- कुछ समय पहले हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव कनीना में एक स्कूल बस हादसा हुआ था, जिसको लेकर शनिवार को गांव उन्हानी में न्याय महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस महापंचायत में 6 प्रस्ताव पास हुए हैं।
पंचायत में 6 मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन को 17 मई तक का अल्टीमेट दिया गया है। कहा गया है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 20 मई को कनीना के एसडीएम कार्यालय का घिराव किया जाएगा।
महेंद्रगढ़ मे शनिवार को हुई न्याय महापंचायत
शनिवार को हुए न्याय महापंचायत आयोजन में महेंद्रगढ़ जिले के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया था। यहां पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार पेश किया और कहा कि 11 अप्रैल को हुए बस हादसे में 6 छात्रों की मौत हुई थी
और काफी विद्यार्थी घायल भी हुए थे। इस घटना को अब एक महीना हो चुका है ,लेकिन अभी तक स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही विद्यार्थियों के परिवार को सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता दी गई है ।
पीड़ित के परिवार को अभी तक नहीं दी गई आर्थिक सहायता
कनीना में हुए बस हादसे के बाद पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल, सचिव अध्यक्ष और ड्राइवर सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी भी स्कूल का डायरेक्टर आजाद फिर रहा है। हाल ही में एक बैठक में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए 6 प्रस्ताव पास किए गए हैं।
मृतक छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ और घायल छात्रों के परिजनों को 50 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव रखा गया है। प्रशासन ने अगर 17 मई तक इन मांगों को पूरा नहीं किया तो 20 मई को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।