Rewari News: इस डिपो के जीएम ने खराब डीजल सप्लाई करने के मामले में दर्ज करवाया केस, अब इनको पड़ेगा महंगा
रेवाड़ी :- रेवाड़ी डिपो में पिछले काफी दिनों से जो डीजल आ रहा था उसमें मिलावट पाई गई है , जिस वजह से हरियाणा रोडवेज की काफी बस खराब हो गई है। मिलावट के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज की गई है। रोडवेज के महा प्रबंधक ने बताया है कि 15 अप्रैल को डीजल की सप्लाई के लिए संबंधित फर्म को आदेश दिया था। शिकायत दर्ज करने के बाद संबंधित फर्म पर केस दर्ज किया गया है।
डीजल में मिलावट करने वाली फर्म पर दर्ज होगा मुकदमा
डीजल में मिलावट के कारण हरियाणा रोडवेज की सभी bs6 मॉडल बसों मे धुआं आने लगा। शुरुआत में जब एक बस में खराबी हुई तब बस को चेक करवाया गया लेकिन बस में कोई तकनीकी खराबी नहीं मिली। धीरे-धीरे सभी बस में धुआं आने लगा। सभी बस को एजेंसी में दिखाया तो पता लगा कि सभी बस सही है।
लेकिन उसमें डाले गए डीजल में ही मिलावट है। हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक ने फर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और डीजल को दो बार सैंपल के लिए भी भेजा है। सैंपल की रिपोर्ट से पता लगा है कि डीजल में ज्यादा मिलावट की गई है। जल्द से जल्द फर्म पर कार्रवाई की जाएगी।