Haryana Roadways News: रोडवेज कर्मचारियों को अब हर रोज करना होगा ये काम, नहीं तो भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। उच्च अधिकारियों ने काफी समय पहले ऐलान किया था कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को ड्यूटी के समय वर्दी पहनना जरूरी है।
लेकिन इसके बाद भी कोई इस नियम का पालन नहीं कर रहा है ।वर्दी के लिए सरकार की तरफ से कर्मचारियों को भत्ता भी दिया जाता है फिर भी कर्मचारी सभ्य पोशाक में चलना पसंद करते हैं। हाल ही में खबर आई है कि उच्च अधिकारी अब से उन कर्मचारियों पर जुर्माना लगाएगी जो वर्दी के नियम का पालन नहीं करेगा।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को पहननी होगी ड्यूटी के समय वर्दी
राज्य सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों विशेष रूप से चालक और कंडक्टर को वर्दी पहनना जरूरी है। काफी समय पहले यह नियम बनाया गया था। लेकिन अभी भी आधे से ज्यादा कर्मचारी ऐसे हैं जो इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।
कर्मचारी ज्यादातर सभ्य पोशाक में नजर आते हैं। यह नियम केवल हरियाणा रोडवेज की बसों में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू नहीं होता है बल्कि हरियाणा रोडवेज विभाग में शामिल हुई किलोमीटर योजना वाली बसों के कर्मचारियों पर भी लागू है। लेकिन कोई भी कर्मचारी इस नियम का पालन नहीं कर रहा है। रिपोर्ट की जांच से पता लगा है कि लॉन्ग रूट लोकल और किलोमीटर योजना के तहत चलने वाली बसों के कर्मचारी आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ।काफी बार वर्दी पहनने पर कर्मचारियों में बहस भी हुई है ।
वर्दी न पहनने पर लगेगा जुर्माना
रविवार की दोपहर को भिवानी डिपो से दादरी और चंडीगढ़ जाने वाली किलोमीटर योजना के कर्मचारी की वर्दी चेक की गई थी। उस दौरान ज्यादातर ड्राइवर रंगीन टी-शर्ट और सफारी सूट में नजर आए थे। चालको ने कहा कि ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनना अनिवार्य है लेकिन हम आज पहनकर नहीं आए हैं क्योंकि वर्दी गंदी थी।
परिवहन मंत्री बने असीम गोयल ने रोडवेज बस में अंबाला से चंडीगढ़ की यात्रा हरियाणा रोडवेज बस से तय की थी। उस समय चालक और कंडक्टरों को उनके लिए बनाए गए नियम का पालन करने का निर्देश दिया था। लेकिन फिर भी कर्मचारी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। ड्यूटी के दौरान वर्दी न पहनने पर₹100000 का जुर्माना लगाया जाएगा।