Roadways News: इस रूट पर नहीं है शाम को कोई भी बस, यात्री परेशान बस के लिए विभाग से मांग
सोहना :- सोहना के सामान्य बस स्टैंड से आसपास के काफी सारे रूट पर बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि सोहना से बल्लभगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज बस शाम के समय नहीं चल रही है। यह बस शाम 5:30 बजे के बाद बल्लभगढ़ जाती थी।
बस न चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों को पलवल होकर बल्लभगढ़ जाना पड़ रहा है, जिस वजह से यात्रियों का काफी समय बर्बाद हो रहा है और यात्रियों को किराया भी दोगुना देना पड़ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि सरकारी बस न चलने के कारण निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
शाम के समय नहीं चल रही सोहना से बल्लभगढ़ के लिए कोई रोडवेज बस
बल्लभगढ़ सोहना के बीच हरियाणा रोडवेज की दो बसों का संचालन होता है ।यह दोनों बस अलग-अलग मार्ग से आती और जाती है। पहली बस पाली होकर जाती है वहीं दूसरी बस सरमथुरा सिकराना होकर चलती है। इन रास्तों से 25 गांव के लोग आना-जाना करते हैं।
लेकिन शाम को 5:30 बजे के बाद बस न मिलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों ने शाम के समय इस रूट पर बस चलाने के लिए काफी बार मांग की है ।लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
लोगों का कहना है कि बहुत से लोग रोजगार के सिलसिले में बाहर जाते हैं ऐसे में शाम को 5:00 बजे छुट्टी होने के बाद बस स्टैंड पहुंचते हैं। स्कूल कॉलेज पढ़ने वाले विद्यार्थी भी शाम के समय बस का इंतजार करते हैं। बस न मिलने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।