Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने कमाया पूरे भारत में नाम , चलती बस में करता है ये काम
सोनीपत :- हरियाणा रोडवेज के एक कंडक्टर ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे चारों तरफ कंडक्टर का नाम हो रहा है ।जी हां, आज हम जिस कंडक्टर की बात कर रहे हैं उसका नाम धर्मवीर है। रोहतक जिले के गांव रिठाला में रहने वाले धर्मवीर सोनीपत डिपो में कार्यरत है ।
धर्मवीर सोनीपत से वाया दिल्ली चंडीगढ़ रूट पर लगे हुए हैं। जिस बस में धर्मवीर की ड्यूटी आती है वह उसी बस में यात्रियों को गर्मियों में कैंपर में से ठंडा पानी पिलाते हैं। इसके लिए उन्होंने बस में गिलास और ट्रे भी रखी हुई है ।
सोनीपत के धर्मवीर ने किया नाम रोशन
धर्मवीर ने बताया कि वह बस चलने के बाद सबसे पहले सभी यात्रियों की टिकट काटते हैं और उसके बाद कैंपर में से ठंडा पानी भरकर सभी यात्रियों के पास जाते हैं और उनसे पानी के लिए पूछते हैं । धर्मवीर का कहना है कि यात्रियों की सेवा करने से उन्हें काफी खुशी मिलती है।
धर्मवीर ने बताया कि गर्मियों में एक दिन में करीब ढाई सौ लीटर पानी की खपत होती है। सुबह ही वह वॉटर सप्लायर बस अड्डा पर पहुंच जाते हैं और काफी सारे पानी के कैंपर भरवा कर बस के अंदर रखवा लेते हैं। आगे आगे गर्मी बढ़ेगी और पानी की खपत भी बढ़ेगी ।इसीलिए पानी के कैंपर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि गर्मी में किसी भी सवारी को कोई परेशानी ना हो ।
चारों तरफ हो रही है धर्मवीर की वाहवाही
धर्मवीर ने 2017 में यात्रियों की सेवा करना शुरू किया था। लेकिन कुछ समय बाद कोरोना के कारण यह सेवा बंद हो गई थी। परंतु अब एक बार फिर से धर्मवीर ने यह सेवा शुरू की है। धर्मवीर के पिता जगबीर दलाल हरियाणा पुलिस से इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त है। धर्मवीर के पिता ने भी उनके इस काम के लिए धर्मवीर की सराहना की है।