Roadwaya News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जाने वजह
हिसार :- हिसार जिले से तोशाम का मार्ग काफी साल से खराब पड़ा है। लेकिन प्रशासन को कोई खबर नहीं है ।इस रोड पर ज्यादा गड्ढे होने की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। हाल ही में खबर आई है कि हिसार से तोशाम मार्ग पर सोमवार सुबह हिसार के लिए तोशाम से रवाना हुई रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया और यह बस पेड़ से टकरा गई।
बस पेड़ से टकराने के कारण बस में सवार कुछ यात्रियों को चोट आई और बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में मौजूद सभी यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया और वहां से उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया।
हरियाणा से तोशाम का रूट खराब होने के कारण बस की हुई टक्कर
हिसार तोशाम रोड पर सुधार के लिए काफी बार लोगों ने मांग की है, लेकिन प्रशासन इस रास्ते पर कोई सुधार नहीं कर रहा है। जिस वजह से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी से पता लगा है कि हिसार डिपो की बस तोशाम से हिसार आ रही थी। रास्ते में तोशाम मार्ग पर बस के सामने एक कार भी चल रही थी। कार के आगे एकदम बड़ा गड्ढा आ गया जिस वजह से कार ने अचानक कट मार दिया।
बस की टक्कर कार से ना हो इसीलिए बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बस में आगे बैठे चार पांच सवारियों को टक्कर होने से चोट आई और इस हादसे में हरियाणा रोडवेज की यह बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।
इस बारे में पता लगता ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा ना हो इसीलिए जल्द से जल्द इस रूट को ठीक करवाया जाए नहीं तो हादसों की संख्या बढ़ सकती है।