Rishikesh News: दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने रास्ते में छोड़ा धुआं, यात्रियों में हड़कंप जाने पूरा मामला
दिल्ली :- गोपेश्वर से दिल्ली के मध्य संचालित होने वाली उत्तराखंड रोडवेज बस ने बीच में ही यात्रियों का साथ छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह बस रविवार को रायवाला के जंगल में धुआं छोड़ने लगी, जिससे बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
बस में मौजूद सभी यात्रियों को शांतिकुंज के पास उतारकर उस बस को क्रेन की मदद से वर्कशॉप भेजा गया। यह बस दोपहर 3:00 बजे रोडवेज वर्कशॉप से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी ।बस सवारी को लेकर जैसे ही रायवाला के जंगल पार कर फ्लाईओवर पर पहुंची तभी बस से धुआं निकालने लगा। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला ।
रायवाला के जंगल में रोडवेज बस ने छोड़ा धुंआ
आप सबको बता दे की दिल्ली गोपेश्वर संचालित होने वाली रोडवेज बस रविवार को वर्कशॉप से चेक करके रवाना की गई थी। लेकिन रायवाला के पास पहुंचने के बाद बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिस वजह से वह बस वही बंद हो गई और बस में से धुंआ निकालने लगा।
बस में मौजूद यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया और क्रेन की मदद से बस को डिपो में भेजा गया। यह हादसा होने पर बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। फ्लाईओवर पार करते ही शांतिकुंज के पास बस खड़ी कर यात्रियों को नीचे उतरा और दूसरी बस से यात्रियों को हरिद्वार भेजा गया ।इस तरह रोडवेज बस का रास्ते में खराब होना कोई पहली घटना नहीं है ।इससे पहले भी काफी बार इस तरह के हादसे देखने को मिले हैं। अब बस की मरम्मत करके उसे ठीक कर दिया गया है।