Kurukshetra News: यात्रियों की हुई मौज बॉर्डर से बहाल हुई हरियाणा-पंजाब रोडवेज की बस सेवाएं
कुरुक्षेत्र :- किसान आंदोलन के चलते पिछले 46 दिन से हरियाणा पंजाब के रास्ते बंद पड़े हैं, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा पंजाब सीमा से सटे ट्यूकर बॉर्डर पर पाबंदी को हटा दिया गया है।
अब जाकर यात्रियों ने राहत भरी सांस ली है ।बॉर्डर से आधा रास्ता खुलने के बाद हरियाणा और पंजाब रोडवेज ने अपनी-अपनी बस सेवाएं शुरू कर दी है। 9 फरवरी को आंदोलन के चलते यह रास्ता सील किया गया था। जिस वजह से 46 दिन से रोडवेज की सेवा बंद की गई थी ।
पंजाब के लिए कुरुक्षेत्र से बस सेवा हई शुरू
यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज की बसें अन्य मार्गो से होकर पटियाला तक का सफर तय कर रही थी। यात्रियों की मांग पर पंजाब रोडवेज की बसें ट्यूकर बॉर्डर पर मारकंडा पुल से होकर लौट जाती थी। यहां से यात्री पैदल पुल पार करके 2 किलोमीटर तक चलकर ट्यूकर बस अड्डे तक पहुंचते थे। जबकि बॉर्डर के आसपास के नौकरी पेशा लोग ,कारोबारी, दुकानदार और किसान करीब 10 किलोमीटर तक का सफर तय करके अपने गंतव्य पर पहुंचते थे।
हजारों यात्रियों को होगा फायदा
11 फरवरी को प्रशासन की तरफ से पंजाब के किसानों को आगे बढ़ने के लिए बॉर्डर पर पाबंदी लगाई गई थी, जिस वजह से हरियाणा पंजाब रोडवेज की बस सेवा बंद हो गई थी। करीबन 42 दिन के बाद ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने 23 मार्च को आधा रास्ता खोलकर यातायात को बहाल किया है।
अभी भी इस बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात है। कुरुक्षेत्र डिपो से पटियाला के लिए चार बसों को शुरू किया गया है। इस बस सेवा के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बस सेवा शुरू होने से काफी फायदा मिलेगा। ट्यूकर बॉर्डर खुलने से कुरुक्षेत्र डिपो की चार बस पटियाला के लिए शुरू की गई है। यह बस दिन में 16 चक्कर लगाएगी।