DTC Transport: दिल्ली एनसीआर में डीटीसी में सुधार की दरकार, ट्रांसपोर्ट सर्विस में मजबूती चाहिए
नई दिल्ली :- दिल्ली की जनसंख्या सबसे ज्यादा है ।इसलिए दिल्ली के सड़कों पर हर रोज हजारों बसें दौड़ती हैं। दिल्ली में हर रोज 500 के करीब बस खराब हो जाती है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है ।
दिल्ली में ज्यादातर बसें पुरानी हो गई है। इसलिए यह बस चलते-चलते खराब हो जाती है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली के सभी शहरों में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत किया जाएगा।
दिल्ली में बस खराब होने से यात्रियों को हुई परेशानी
दिल्ली में यात्रियों को बस से सफर करने में डर लगता है। क्योंकि यात्रियों को उम्मीद नहीं है कि वह अपने गंतव्य पर समय पर पहुंच भी पाएंगे या नहीं। क्योंकि काफी बार बस गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में खराब हो जाती है।
दिल्ली में 80 प्रतिशत बस पुरानी हो गई है इसलिए ज्यादातर बस चलते-चलते रास्ते में ही रूक जाती हैं, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी होती है। बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए दिल्ली में 11000 बसों की जरूरत है। अभी दिल्ली बेड़े में केवल 7582 बस हैं।
दिल्ली में 11000 बसों की है जरूरत
दिल्ली की परिवहन व्यवस्था दिल्ली परिवहन और डिम्ट्स पर निर्भर है। 8 साल से अधिक चलने वाली बसें दिल्ली में ओवरएज घोषित की गई है या बसों को 7.5 लाख किलोमीटर तक चलाया जाता है। लेकिन दिल्ली में बसों की कमी के कारण अभी भी पुरानी बस चलाई जा रही है।